
मधुबनी। जिले के जयनगर (Jay Nagar) से आनंद विहार (Anand Vihar) के लिए चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन (Garib Rath Express Train) बड़े हादसे से बाल-बाल बच गई है। दरअसल, गरीब रथ एक्सप्रेस जयनगर से आनंद विहार के लिए अपनी निर्धारित समय पर खुली। इसके थोड़ी ही देर बाद 12:16 बजे ट्रेन खजौली रेलवे स्टेशन पर पहुंची। यहां से खुलने के बाद ट्रेन का इंजन रेलवे गुमटी संख्या 26 के पास बोगी से अलग हो गया।
वहीं इसे देखने के बाद यात्रियों ने चिल्लाना शुरू किया, जिसके बाद ड्राइवर को ये बात पता चली। ड्राइवर की नजर जबतक पड़ी तबतक इंजन एक किलोमीटर दूर तक पहुंच चुका था और बोगी पटरी पर बिना इंजन के दौड़ रही थी। हालांकि ड्राइवर ने इंजन में ब्रेक लगाकर रोका। इसके बाद इंजन पीछे लाकर बोगी को जोड़ा गया और फि ट्रेन आनंद बिहार के लिए रवाना हुई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved