
नई दिल्ली: बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के नतीजे अब सामने आने लगे हैं. इस चुनाव में एनडीए (NDA) और महागठबंधन (Grand Alliance) को लेकर जिस तरह की चर्चा थी उतनी ही सरगर्मी दो और पार्टियों को लेकर भी थी. इसमें पहली पार्टी प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) की जनसुराज थी जबकि दूसरी पार्टी असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की AIMIM थी, जिसने पिछले चुनाव में बड़ा खेल किया था. दोनों ही पार्टियों से उम्मीद थी कि इस बार के चुनाव में वो बेहतर प्रदर्शनकर दोनों बड़े गठबंधन का खेल बिगाड़ेंगी.
बिहार विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी ने 25 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. लेकिन लोगों को ताजुब्ब तब हुआ जब उन्होंने दो हिंदू कैंडिडेट को चुनाव मैदान में उतारा. ओवैसी ने ढाका विधानसभा सीट से राणा रंजीत सिंह को टिकट दिया था जबकि सिकंदरा विधानसभा सीट से मनोज कुमार दास को टिकट दिया है. इन दोनों ही सीट पर पार्टी को बड़ा झटका लगा है.
ढाका विधानसभा सीट की बात करें तो यहां से भारतीय जनता पार्टी के पवन कुमार जायसवाल सबसे आगे चल रहे हैं जबकि राष्ट्रीय जनता दल के फैसल रहमान दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. जनसुराज पार्टी के डॉक्टर एल बी प्रसाद तीसरे नंबर पर हैं जबकि एआईएमआईएम के राणा रंजीत चौथे नंबर पर दिखाई दे रहे हैं.
इसी तरह सिकंदराबाद विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल के उदय नारायण चौधरी पहले नंबर पर हैं जबकि हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के प्रफुल्ल कुमार मांझी दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. इस सीट पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मनोज कुमार दास तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. इसी सीट पर जन सुराज पार्टी के सुभाष चंद्र बोस चौथे स्थान पर दिखाई दे रहे हैं.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved