img-fluid

इमरान खान पर एकदम से पलटी मार गई बिलावल भुट्टो की पार्टी

September 30, 2025

डेस्क: पाकिस्तान (Pakistan) जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की रिहाई का मामला तुल पकड़ लिया है. पेशावर में पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ की रैली के बाद अब बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) की पार्टी के नेता भी इमरान की पैरवी में जुट गए हैं. बिलावल पार्टी के कद्दावर नेता चौधरी ऐतजाज अहसान (Chaudhary Aitzaz Ahsan) का कहना है कि इमरान पर सारे आरोप झूठे हैं. उन्हें तुरंत रिहा किया जाना चाहिए.

ऐतजाज पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील होने के साथ-साथ बार एसोसिएशन के प्रमुख हैं. बिलावल पार्टी के सदस्य हैं और जरदारी परिवार से उनके पुराने ताल्लुकात हैं. ऐतजाज पार्टी के सर्वोच्च इकाई के सदस्य भी हैं और कानूनी मामलों में पार्टी का पक्ष रखते हैं. ऐसे में जिस तरीके से इमरान को लेकर ऐतजाज ने बयान दिया है, वो काफी चौंकाने वाला है. अब तक बिलावल की पार्टी इमरान को लेकर कुछ भी बोलने से परहेज करती रही है.


ऐतजाज अहसान का यह बयान ऐसे वक्त में आया है, जब पाकिस्तान में 2 सियासी चर्चा है. पहली चर्चा आसिफ अली जरदारी को हटाकर आसिम मुनीर को राष्ट्रपति बनाने की है. सेना ने अब तक इसे खंडन किया है, लेकिन हाल के दिनों में जिस तरीके से शहबाज और मुनीर की जोड़ी सुर्खियां बटोर रही है, उससे जरदारी अलग-थलग पड़ गए हैं. दूसरी चर्चा पंजाब और सिंध इलाके में दो पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर है. कहा जा रहा है कि पीपीपी इन दो प्रांतों में एक पार्टी के साथ गठबंधन पर विचार कर रही है. यह पार्टी कौन है, इसको लेकर खुलासा नहीं हुआ है.

Share:

  • पीथमपुर से इंदौर होते हुए साइकिल से भोपाल पहुंचेंगे भू-अर्जन विरोधी किसान

    Tue Sep 30 , 2025
    इंदौर। प्रदेशभर (MP) के किसान (farmers) इन दिनों भू-अर्जन (land acquisition) को लेकर विरोध कर रहे हैं, जिसमें उज्जैन (Ujjain) सिंहस्थ (Simhastha) में शामिल की जाने वाली जमीनों से लेकर इंदौर-उज्जैन ग्रीन फील्ड कॉरिडोर, पीथमपुर इंडिस्ट्रयल कॉरिडोर के अलावा प्राधिकरण द्वारा घोषित की जाने वाली टीपीएस योजनाओं, इंदौर-बुधनी रेल लाइन सहित अन्य प्रोजेक्टों का विरोध […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved