मनोरंजन

Birthday Spl: 67 साल की हुईं रेखा, जानिए उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी दिलचस्प बातें

मुम्बई। अपनी आंखों की मस्ती में हजारों को मदहोश करने वालीं बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस (Bollywood’s Evergreen Actress) रेखा (Rekha) का आज खास दिन है। आज रेखा अपना 67वां जन्मदिन (Birthday) सेलिब्रेट कर रही हैं. सोशल मीडिया (social media) पर उनके फैंस उन्हें उनके इस खास दिन की बधाई दे रहे हैं।

खूबसूरत… दिलकश… सदाबहार और रहस्यमयी जैसे नाम से जाने जानी वालीं रेखा 67 साल की जरूर हो गई हैं लेकिन आज भी वो उतनी ही खूबसूरत हैं, जितनी गुजरे जमाने में लगती थी. रेखा अपने नूर से आज भी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं. रेखा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रही हैं. आज रेखा के जन्मदिन पर जानिए उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ बेहद दिलचस्प बातें।


एक्ट्रेस बनने से पहले रेखा (Rekha) की जिंदगी काफी मुश्किल थी. रेखा की मां पर इतना कर्ज था कि छोटी सी उम्र में ही उनको काम करना पड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेखा को अपने पिता से नफरत करती करती थीं. इसके पीछे वजह ये थी कि वह रेखा को अपनी बेटी नहीं मानते थे।

पिता के अंतिम संस्कार में नहीं हुई थीं शामिल
दरअसल, रेखा के पिता तमिल इंडस्ट्री के सुपरस्टार थे, उनकी मां तमिल सिनेमा की हीरोइन थीं. कहा जाता है रेखा का जन्म हुआ था, तब उनके माता-पिता की शादी नहीं हुई थी. रेखा के पिता ने चार शादियां की थीं, लेकिन उन्होंने कभी भी उनकी मां से शादी नहीं की. यहां तक कि वो रेखा को अपना खून भी नहीं मानते थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेखा को अपने पिता से इतनी नफरत थी कि वो उनके अंतिम संस्कार में भी नहीं गईं।

दोस्त कहते थे’शक्ल देखी है आईने में?’
बचपन में जब रेखा अपने दोस्तों से अपने एक्ट्रेस बनने की इच्छा के बारे में बात करती थीं, तो सभी उन पर हंसते थे. सिमी गरेवाल के चैट शो पर रेखा ने अपने पुराने दिनों को याद कर बताया कि जो दोस्त मजाक बनाते हुए ये कहते थे ‘शक्ल देखी है आईने में?’ वो फिल्म ‘सावन भादो’ के बाद ये समझ गए थे कि वो कितनी प्रतिभावान हैं।

आलोचना को निगेटिव सेंस में नहीं लिया
रेखा ने बातों के दौरान बताया था कि उन्होंने कभी भी अपनी आलोचना को निगेटिव सेंस में नहीं लिया. हर आलोचना ने उन्हें कुछ नया करने को प्रेरित किया है. रेखा ने साल 1966 में एक बाल कलाकार के तौर पर करियर की शुरुआत की थी और आज तक उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Share:

Next Post

2 घंटे बंद रहेगी SBI की अनलाइन बैंकिंग सर्विस और YONO App

Sun Oct 10 , 2021
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI की कुछ सर्विसेज रविवार यानी आज 2 घंटे के लिए बंद रहेंगी। इस दौरान SBI के ग्राहक कोई भी प्रकार की बैंकिंग सेवाओ का लाभ नहीं ले पाएंगे। इस बात की घोषणा भारतीय स्टेट बैंक ने ट्विटर (Twitter) पर जारी की है। इंटरनेट बैंकिंग बंद होने […]