
इंदौर। युवराज उस्ताद की पत्नी स्वाति काशिद के टिकट को लेकर चल रहे विवाद के बाद भाजपा अध्यक्ष वी.डी. शर्मा (BJP President V.D. Sharma) ने हस्तक्षेप कर टिकट बदलने की घोषणा कर दी।
View this post on Instagram
भाजपा द्वारा जारी की गई सूची में स्वाति काशिद का नाम चौंकाने वाले था। युवराज उस्ताद की पत्नी स्वाति को लेकर भाजपाइयों में ही काफी वाद-विवाद था। बताया जाता है कि इस विवाद की खबर भोपाल तक पहुंचने के बाद प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने कहा कि इंदौर के वार्ड 56 की प्रत्याशी स्वाति काशिद की जगह नया उम्मीदवार घोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे पास जानकारी आई है कि प्रत्याशी के परिवार के सदस्यों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं इस कारण उक्त प्रत्याशी की उम्मीदवारी परिवर्तित की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved