इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में 20 तक बारिश नहीं, रात के तापमान में भी इजाफा

इंदौर। प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दी है और अच्छी बारिश भी हो रही है, लेकिन इंदौर को अभी बारिश के लिए तीन दिन और इंतजार करना होगा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इंदौर में 20 जून तक बारिश के आसार नहीं हैं। इसके बाद मानसून इंदौर में प्रवेश कर सकता है, जिसके बाद बारिश होगी।


शहर में 11 जून की रात दो इंच बारिश हुई थी। इसके बाद से बारिश नहीं हुई है। वहीं अगले कुछ दिन और बारिश नहीं होगी। भोपाल मौसम केंद्र के वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में मानसून पहुंच गया है और कई हिस्सों में बारिश भी हो रही है, लेकिन इंदौर में 20 जून तक बारिश के आसार नहीं हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान शाम के वक्त तेज हवाएं चल सकती हैं। 20 के बाद मानसून इंदौर पहुंचेगा, जिसके बाद अच्छी बारिश हो सकती है। वहीं बारिश न होने से रात के तापमान में इजाफा भी हो रहा है। कल दिन का अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री रहा, जो सामान्य था और रात का न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा था।


अरब सागर से नमी ना मिलने के कारण नहीं हो रही बारिश
मौसम वाज्ञानिकों का कहना है कि मानसून से पहले ही प्री मानसून एक्टिविटी के तहत अरब सागर से नमी भरी हवाएं आने लगती हैं। दिन में तेज धूप के कारण यही नमी शाम तक बादलों का रूप लेकर बारिश का कारण बनती है। इस बार बारिश ना होने का सबसे बड़ा कारण यही है कि अब तक जिस तरह से नमी मिलना चाहिए थी वो नहीं मिल पा रही है। मानसूनी हवाओं के साथ नमी भी आएगी और फिर अच्छी बारिश मिलेगी। लेकिन तब तक गर्मी झेलना होगी।

Share:

Next Post

सरकार का कर्मचारियों को सख्त आदेश, गूगल ड्राइव और VPN का न करें इस्तेमाल

Sat Jun 18 , 2022
नई दिल्ली। वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) को लेकर नया कानून जून के आखिरी सप्ताह से लागू हो रहा है। नए कानून के विरोध में नॉर्ड वीपीन जैसी कई बड़ी कंपनियों ने भारत को छोड़ने का एलान किया है और अब इसी बीच सरकार ने आदेश जारी करके कहा है कि सरकारी कर्मचारी गूगल ड्राइव (Google […]