img-fluid

‘Dummy’ से डरे BJP-Congress के प्रत्याशी

April 05, 2021

भोपाल। दमोह उपचुनाव (Damoh by-election) को जीतने के लिए भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) ने अपना पूरा जोर लगा दिया है। उधर एक-दूसरे का खेल बिगाडऩे के लिए ‘डमी उम्मीदवारों (Dummy Candidates) का सहारा लिया जा रहा है। इससे भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी (Rahul Singh Lodhi) और कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन (Ajay Tandan) डरे हुए हैं। उन्हें डर सता रहा है कि कहीं ‘डमी‘ (Dummy) के चक्कर में उनके वोट का गणित न गड़बड़ा जाए। 2018 में कांग्रेस (Congress) के चुनाव चिन्ह से जीते राहुल सिंह लोधी (Rahul Singh Lodhi) के पाला बदलने से दमोह (Damoh) में उपचुनाव हो रहा है। उपचुनाव में राहुल भाजपा प्रत्याशी (Rahul BJP candidate) हैं। इससे दमोह का सियासी मिजाज गर्मा गया है। यहां एक दूसरे का खेल बिगाडऩे के लिए भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) हर दाव आजमाने को तैयार नजर आ रहे हैं। इसके लिए दांव पर दांव खेला जा रहा है।

हमनाम बिगाड़ेंगे खेल
कांग्रेस के उम्मीदवार अजय कुमार टंडन के नाम के हमनाम चार कैंडिडेट उपचुनाव के मैदान में हैं। इसी तरह बीजेपी से राहुल सिंह का गणित बिगाडऩे के लिए भी चार राहुल मैदान में आ डटे हैं। पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा है दमोह उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अजय टंडन के नाम के चार उम्मीदवारों का मैदान में आना भाजपा का चुनावी हथकंडा है। दमोह उपचुनाव में अजय टंडन की जीत पक्की है। दरअसल दमोह उपचुनाव में नामांकन वापसी के बाद कुल 22 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिसमें अजय नाम से चार, राहुल नाम से चार, दो महिला समेत कुल 22 कैंडिडेट मैदान में हैं। उपचुनाव में इस बार कुल 16 निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। कुछ निर्दलीय ऐसे हैं, जिनकी अपने इलाके में पकड़ मजबूत है। लेकिन ये कैंडिडेट के तौर पर उतरे उम्मीदवार भाजपा और कांग्रेस का गणित बिगाडऩे की कोशिश करेंगे। दमोह उपचुनाव में एक नाम के उम्मीदवारों पर नजर डालें तो, कांग्रेस से अजय कुमार टंडन, निर्दलीय उम्मीदवार अजय भैया, निर्दलीय अजय भैया ठाकुर, निर्दलीय अजय, का नाम शामिल है। इसी तरीके से भाजपा उम्मीदवार राहुल सिंह के नाम वाले चार उम्मीदवार राहुल भैया, राहुल भैया, राहुल एस मैदान में हैं।

उपचुनाव में ये आजमा रहे किस्मत
कांग्रेस से अजय कुमार टंडन, भाजपा से राहुल सिंह, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से उमा सिंह लोधी, बुंदेलखंड क्रांति दल से कमलेश असाटी, शिवसेना से राज पाठक उर्फ राजा भैया, सपाक्स पार्टी से रिचा पुरुषोत्तम चौबे (हरिओम), अकरम उर्फ सोनू खान, इंजी. अजय भैया, अजय भैया ठाकुर, अजय, अमजद खान, आशीष उर्फ संयासी, नवाब खान, मगन आदिवासी, मुन्नालाल, राहुल भैया, राहुल भैया, राहुल एस, वैभव सिंह, केएन शुक्ला एडवोकेट, शंकर जाटव (शंकर कबाड़ी) मो. सफीक खान सभी निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं, भाजपा उम्मीदवार के हम नाम के 4 कैंडिडेट उपचुनाव में आने पर भाजपा के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कहा है कि कांग्रेस दमोह उपचुनाव में पुराना टोटका आजमाने की कोशिश में है। लेकिन उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार राहुल सिंह की जीत पक्की है।

उपचुनाव साख का सवाल
बहरहाल दमोह उपचुनाव इस बार भाजपा और कांग्रेस के लिए साख का सवाल बना हुआ है और ऐसे में एक दूसरे का गणित बिगाडऩे के लिए भाजपा और कांग्रेस पूरा जोर लगाने का काम कर रहे हैं। यही कारण है कि दमोह उपचुनाव में एक ही नाम के चार-चार उम्मीदवार भाजपा और कांग्रेस का गणित बिगाडऩे में बड़ा रोल अदा करेंगे। अब देखना यह होगा कि 17 अप्रैल को होने वाले दमोह उपचुनाव में एक ही नाम के चार उम्मीदवार यानी डमी कैंडिडेट किस पार्टी और किस उम्मीदवार का खेल बिगाड़ते हैं। और किसे दमोह का विधायक चुनकर विधानसभा भेजते हैं।

Share:

  • चार कैमरों के साथ Samsung Galaxy F12 फोन भारत में लांच, जानें कीमत व ऑफर

    Mon Apr 5 , 2021
    लंबें समय के इंतजार के बाद आखिरकार कोरियन कंपनी सेमसंग ने अपने लेटेस्‍ट Samsung Galaxy F12 स्मार्टफोन को आज शानदार फीचर्स के साथ भारत में लांच कर दिया गया है । लॉन्चिंग के साथ फोन पर भारी डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। अगर फीचर्स की बात करें, तो Samsung Galaxy F12 स्मार्टफोन में 6,000mAh […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved