img-fluid

नामांकन जमा करने 100 गाड़ियों का काफिला लेकर पहुंची BJP की पार्षद प्रत्याशी

June 14, 2022

सतना: निकाय चुनाव (civic elections) के लिए नामांकन दाखिल करने पहुंचीं बीजेपी की महिला पार्षद प्रत्याशी नम्रता सिंह (Female councilor candidate Namrata Singh) चर्चा में है. दरअसल वो नामांकन दाखिल करने के लिए सैकड़ों कार्यकर्ताओं और 100 काड़ियों के लश्कर के साथ पहुंची. नम्रता सिंह के काफिले का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है वो रसीख वाले परिवार से नाता रखती है. उन्होंने इससे पहले भी पार्षदी का चुनाव जीता है.

सतना नगर निगम के वार्ड नंबर 25 की महिला प्रत्याशी नम्रता सिंह ने लाव लश्कर के साथ नामांकन दाखिल किया. अब इसकी चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है. नम्रता सिंह सौ गाड़ियों के काफिले के साथ निर्वाचन कार्यलाय पहुंचीं. नम्रता शुशील सिंह पूर्व पार्षद हैं और फिर एक बार चुनाव मैदान में उतरी है. नम्रता सिंह ने भाजपा से भरा फार्म भरा है. हालांकि अभी भाजपा ने प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है.


वार्ड नंबर 25 बीजेपी का गढ़ है. यहां नम्रता के पति सुशील सिंह का जबरजस्त प्रभाव है. दो बार सुशील सिंह मुन्ना ऐतिहासिक मतों से जीत हासिल कर चुके हैं. इसके बाद जब सीट महिला के लिए आरक्षित हुई तो उनकी पत्नी नम्रता पार्षद बनीं. इस बार भी ये सीट महिला के लिए आरक्षित है. इसलिए उन्होंने दोबारा नामांकन दाखिल किया. बता दें सतना के सिंह परिवार की स्थानीय मतदाताओं में खासी पकड़ है. भाजपा हर बार इन्हीं पर दांव लगाती है. वार्ड नंबर 25 शहर के मुख्य बाजार का इलाका है. यह नगर निगम के कुल 45 वार्डों में से सबसे खास है, क्योंकि यहां व्यापारी मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है.

Share:

  • दीपिका पादुकोण की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराया भर्ती

    Tue Jun 14 , 2022
    मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की अचानक तबीयत बिगड़ गई है. उनके दिल की धड़कनों की रफ्तार बढ़ गई थी, जिसके बाद वो हैदराबाद के कमिनेनी अस्पताल (Kamineni Hospital in Hyderabad) पहुंची. फिलहाल नोवोटेल होटल (Novotel Hotel) में डॉक्टर उनके सेहत की निगरानी कर रहे हैं. वो इस वक्त हैदराबाद में एक्टर प्रभास […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved