img-fluid

बिहार चुनाव को लेकर BJP ने किए उम्म्मीदवारों के नाम तय, 80 फीसदी को फिर से टिकट, आज होगा फाइनल

October 12, 2025

पटना । भाजपा (BJP) नेतृत्व ने बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) के लिए राज्य के कोर ग्रुप के साथ लंबी बैठक (core group meeting) के बाद अपने हिस्से की सभी सीटों के लिए उम्म्मीदवारों (candidates) के नामों पर चर्चा का काम पूरा कर लिया है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के आवास पर हुई बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) व संगठन महासिचव बीएल संतोष भी मौजूद रहे। रविवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।


भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर शनिवार सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक चली बैठक में भाजपा नेतृत्व ने अपनी सभी सीटों पर संभावित उम्मीदवारों की सूची तैयार कर ली है। सूत्रों के अनुसार, पार्टी ने 113 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर विचार किया है। हालांकि, पार्टी गठबंधन में बंटवारे के बाद लगभग 102 सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी, लेकिन कुछ सीटों की अदला-बदली की संभावनाओं को देखते हुए ज्यादा सीटों पर नाम तय किए गए हैं।

सूत्रों के अनुसार पार्टी ने अस्सी फीसदी से ज्यादा मौजूदा विधायकों को फिर से टिकट देने का मन बनाया है। बाकी सीटों पर नए चेहरों को तरजीह दी जाएगी। हालांकि, पार्टी ने पूर्व में विभिन्न स्तरों पर जो फीडबैक लिया था और अंदरूनी सर्वे कराए थे, उनमें ज्यादा से ज्यादा नए चेहरों को टिकट देने की बात कही गई थी, ताकि नेता को लेकर सत्ता विरोधी माहौल को कम किया जा सके। इसमें आधे विधायकों को बदले जाने का भी सुझाव आया था।

Share:

  • चीन पर 100% टैरिफ से भारत को मिलेगा बड़ा लाभ, भारतीय वस्तुओं की US बाजार में बढ़ेगी मांग : एक्सपर्ट्स

    Sun Oct 12 , 2025
    नई दिल्‍ली । अमेरिका और चीन (America and China) के बीच टैरिफ विवाद (Tariff dispute) और गहरा गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने 100 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान कर दिया है। इसका असर भारत (India) की अर्थव्यवस्था (economy) पर भी पड़ सकता है। विशेषज्ञों की मानें तो इससे भारतीय निर्यातकों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved