
भोपाल। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रश्मि शुभ श्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर दो आंगनवाडिय़ों को गोद लिया है। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में आने वाली दोनों आंगनवाडिय़ों पर भाजपा नेत्री ने अपने समर्थकों के साथ मोदी साड़ी पहनकर बच्चों एवं महिलाओं के बीच प्रधनानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन मनाया। रश्मि शुभ श्री ने बताया कि दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 27 के नया बसेरा कोटरा सुल्तानाबाद स्थित आंगनवाड़ी केंद्र 749 और आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 1013 को गोद लिया है। इन केंद्रों पर वे बच्चों की मदद करेगी। साथ ही उन्हें जरूरत का सामान्य उपलब्ध भी कराएंगी।
सुश्री रश्मि क्षेत्र में समाज सेवा के कार्यों से जुड़ी हैं। अन्य अवसरों पर भी वे लोगों के बीच इस तरह के आयोजन करती हैं। इसी क्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर दो आंगनवाडिय़ों को गोद लेकर नया कदम उठाया है। आंगनवाडिय़ों पर आयोजित कार्यक्रम में उनके साथ ्रभाजयुमो के पदाधिकारी अभिषेक मिश्रा, अल्पना शर्मा, प्रियंका ठाकुर, अमर यादव और बड़ी संख्या में बच्चे एवं महिलाएं उपस्थित रहीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved