
जयपुर। बीजेपी के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलाेत प्रदेश के गृहमंत्री भी हैं जो कानून के रखवाले हैं जो राजभवन को घेरने और जनता को उकसाने का अपराध कर रहे हैं। कोरोना महामारी के चलते क्या आपदा अधिनियम की धारा में भीड़ को आमंत्रण देकर अपराध नहीं कर रहे हैं? होटल में विगत दिनों धज्जियां तो पहले से ही उड़ा रहे हैं।पूनिया ने अशोक गहलोत के राज्यपाल पर लगाए आरोपों को ‘विनाश काले विपरीत बुद्धि’ बताते हुए कहा कि देखिए कानून के रखवाले गहलोत कुर्सी बचाने के लिए राजभवन को घेरने की धमकी दे रहे हैं। क्या आप राज्यपाल को सत्र बुलाने के लिए दवाब दे सकते हैं? कुछ मसले न्यायिक प्रक्रिया के अधीन हैं क्या आप संविधान और कानून से उपर हैं? इतिहास आपको माफ नहीं करेगा?



©2025 Agnibaan , All Rights Reserved