img-fluid

Mamata पर हमले को लेकर BJP ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी, की यह मांग…

March 11, 2021

कोलकाता । नंदीग्राम (Nandigram) में नामांकन के बाद कथित हमले के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) के दावे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) भी चुनाव आयोग (election Commission) पहुंच गयी है। पार्टी के नेता शिशिर बाजोरिया, प्रताप बनर्जी और सब्यसाची दत्त गुरुवार को मुख्य चुनाव अधिकारी के दफ्तर पहुंचे और उन्हें एक चिट्ठी सौंपी। इसमें भाजपा ने सीएम पर हुए हमले की विस्तृत जांच का आदेश देने की मांग की है। साथ ही पार्टी ने घटना से संबंधित वीडियो फुटेज जारी करने की भी मांग की है।


भाजपा ने लिखा है, “हम टीवी पर देखकर हैरान हैं कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र (Nandigram Assembly Constituency) में घायल हो गई हैं, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें कुछ लोगों द्वारा धक्का दिया गया था। यह एक बहुत ही गंभीर आरोप है जिसमें मुख्यमंत्री की सुरक्षा शामिल है और हम चिंतित हैं कि इस तरह की घटना कैसे हो सकती है। खासकर तब जब‌ सुरक्षा निदेशक और अतिरिक्त निदेशक दोनों मौके पर मौजूद थे। नंदीग्राम (Nandigram) में तब हजारों की संख्या में पुलिसकर्मी थे और उन सबको ठेंगा दिखाकर ममता पर हमला की घटना को, और भी भयावह बनाता है। हम अनुरोध करते हैं कि एक विस्तृत जांच का आदेश दिया जाए। साथ ही राज्य की जनता का भ्रम दूर करने के लिए वीडियो फुटेज सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध कराया जाए।” ताकि घटना की तस्वीर साफ हो सके।

Share:

  • छत्तीसगढ़ : दो बहनों से बलात्कार के मामले में तांत्रिक को 40 साल की कैद

    Thu Mar 11 , 2021
    रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की एक अदालत ने दो बहनों से बलात्कार के मामले में एक तांत्रिक को 20-20 साल यानी कुल 40 वर्ष कारावास की सजा सुनाई है। विशेष लोक अभियोजक ताराचंद कोसले ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले की अपर सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट) पूजा जायसवाल की अदालत ने दो बहनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved