
इन्दौर। भाजपा में चल रहे विरोध के चलते संगठन ने दो सर्वे टीम फिर से मैदान में उतारकर सर्वे करवाया है कि अगर इन सीटों से वर्तमान विधायकों को टिकट दिया जाता है तो उसका परिणाम क्या होगा। बताया जा रहा है कि सर्वे टीम ने सर्वे की रिपोर्ट दिल्ली भी पहुंचा दी है। इसके साथ ही विरोध करने वाले नेताओं का स्तर और उनकी जानकारी भी निकाली गई है।
एक नंबर विधानसभा में टिकट पलटने को भी इसी सर्वे टीम की रिपोर्ट के रूप में देखा जा रहा है। सुदर्शन गुप्ता का विरोध करने वालों ने भोपाल और दिल्ली तक जाकर बड़े नेताओं से मुलाकात की और कहा कि अगर गुप्ता को फिर से टिकट दिया गया तो यहां पार्टी का जीत पाना मुश्किल है। वहीं संजय शुक्ला के सामने कोई दमदार प्रत्याशी खड़ा करना पड़ेेगा। हालांकि पहले सर्वे में गुप्ता का नाम ऊपर था और मधु वर्मा तथा मनोज पटेल की तरह उन्हें भी टिकट दिए जाने की संभावना थी। अब यही स्थिति 4 नंबर विधानसभा की है। वर्तमान विधायक मालिनी गौड़ को लेकर यहां विरोध तेज होते जा रहा है। गौड़ परिवार के साथ-साथ यहां के स्थानीय नेता भी उनका विरोध कर रहे हैं और वे भोपाल से दिल्ली तक की दौड़ भी लगा चुके हैं।
यहां से किसी नए चेहरे को चुनावी मैदान में उतारने की मांग की जा रही है। हालांकि महापौर पुष्यमित्र भार्गव और सांसद शंकर लालवानी भी लॉबिंग भी कर रहे हैं। वहीं नए चेहरे की बात आती है तो जनकार्य विभाग अध्यक्ष रहे जवाहर मंगवानी का नाम भी आगे आ रहा है जो पेशे से इंजीनियर हैं। पांच नंबर में महेन्द्र हार्डिया का विरोध भी दिल्ली तक पहुंच गया था, लेकिन अभी यहां विरोधियों में शांति हैं। महू में उषा ठाकुर का टिकट बदलना तय है और यहां के विरोध की रिपोर्ट भी सर्वे टीम ने आला संगठन को पहुंचा दी है। सर्वे टीम में एक टीम बैंगलुरू और एक दिल्ली की थी, जिसने अपनी रिपोर्ट जमा कर दी है। 3 नंबर में भी आकाश विजयवर्गीय को टिकट नहीं देने की संभावना के चलते फिर से सर्वे करवाया गया है। सांवेर विधानसभा में भी सर्वे के माध्यम से पता किया गया है कि सिलावट की वहां क्या स्थिति है? यहां से सावन सोनकर का नाम सर्वे में सामने आया है।
बूथ के कार्यकर्ताओं की टीम का चार नंबर में सम्मेलन
चार नंबर से एक अन्य दावेदार व युवा मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी गंगा पांडे ने कल एक मैरिज गार्डन में अनूठा आयोजन रखा। इस आयोजन में चार नंबर के प्रत्येक बूथ से तीन लोगों की टीम को बुलाया था। इनमें युवा, मातृशक्ति और एक वरिष्ठजन को बुलाया था। हालांकि इस आयोजन को उन्होंने अपनी संस्था अखंड भारत के बैनर तले किया। कार्यक्रम में किशोर बुराडिय़ा, विश्वास व्यास, डॉ. सतीश लाहोटी, सुबोध चौरसिया जैसी सामाजिक हस्ती को बुलाया गया। बूथ की टीम से उनके बूथ की पूरी जानकारी ली गई जो उन्हें मुखाग्र थी। पांडे ने अपने स्तर पर बूथ की टीम तैयार की है जो बूथ पर जाकर सरकार की योजनाओं और अन्य कार्य कर रही है। पांडे भी गौड़ परिवार के प्रबल विरोधी है और वे भी 4 नंबर से दावेदारी कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved