इंदौर न्यूज़ (Indore News)

दिल्ली में हो रही कांग्रेस की बैठक में आज शहर की अधिकांश सीटों पर बन सकती है सहमति

  • स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में तीनों विधायकों के साथ कुछ और विधानसभाओं पर होगी चर्चा

इन्दौर। कांग्रेस की आज दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हो रही है। इसमें 230 विधानसभाओं में आधी से अधिक विधानसभाओं के नामों पर सहमति बनाई जा सकती है। इनमें इंदौर की 9 में से करीब 5 सीटें शामिल हैं। हालांकि बड़े नेता श्राद्ध पक्ष निपटने के बाद ही सूची जारी होने की बात कह रहे हैं, लेकिन कम समय के चलते सूची पहले भी घोषित की जा सकती है।

स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के लिए प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ दिल्ली पहुंच रहे हैं तो दिग्विजयसिंह भी दिल्ली में हैं। पार्टी के महासचिव रणदीप सुरजेवाला और स्क्रीनिंग कमेटी के अन्य सदस्य भी दिल्ली में होने वाली बैठक में भाग लेंगे। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस मुख्यालय में होने वाली बैठक में 230 में से करीब सवा सौ से अधिक सीटों पर भी विचार-मंथन किया जाएगा। यूं तो सभी सीटों पर आज चर्चा होने वाली है, लेकिन पहले चरण में जो सीटें घोषित की जाना हैं, उन पर लगभग सहमति बनाने की कोशिश की जाएगी। इनमें वे सीटें शामिल हैं जहां कांग्रेस के विधायक हैं या वह कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है।


इंदौर में एक नंबर, राऊ, देपालपुर पर कांग्रेस विधायक हैं और इनके नाम लगभग तय हैं। वहीं दो नंबर से भी चिंटू चौकसे का नाम तय होने की उम्मीद है। 3, 4, 5, सांवेर और महू को लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा रहा है, क्योंकि पांचों सीटों पर कशमकश की स्थिति है और यहां से भाजपा के विधायक हैं। कहा तो यह जा रहा है कि सूची 10 तारीख के पहले आ जाएगी, लेकिन कुछ बड़े कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि इस बार कांग्रेस श्राद्ध पक्ष में सूची जारी नहीं करेगी और 14 अक्टूबर को नवरात्रि की शुरुआत में ही पहली सूची आ जाएगी। कोशिश तो यह की जा रही है कि दो से तीन सूचियों में ही प्रदेश के सभी 230 नामों की घोषणा कर दी जाए।

नए चेहरों पर भी दांव लगाएगी कांगे्रस
जिस प्रकार से भाजपा की अप्रत्याशित सूचियां आ रही हैं, उस पर कांग्रेस अध्ययन करने में लगी हुई है। तीनों कांग्रेसी विधायक संजय शुक्ला, जीतू पटवारी और विशाल पटेल को छोड़ दिया जाए तो कांग्रेस नए चेहरों पर दांव लगाने जा रही है। सूत्रों के अनुसार 2 नंबर में चिंटू चौकसे के नाम का प्रयोग कर रही है। हालांकि 2 नंबर विधानसभा भाजपा का अभेद्य किला है। 3 नंबर में पिंटू जोशी का नाम आ सकता है तो 4 में युवा चेहरा उतारा जा सकता है। 5 नंबर में अभी तय नहीं हो पा रहा है कि पार्टी किसे उतारे, वहीं महू और सांवेर में भी नए चेहरे का प्रयोग किया जा रहा है, जिन पर भी बैठक में चर्चा की जाना है।

Share:

Next Post

इंदौर की दो सीटों पर ‘आप’ ने खेला ओबीसी कार्ड

Tue Oct 3 , 2023
विधानसभा 1 से अनुराग यादव और महू से सुनील चौधरी को मैदान में उतारा इन्दौर। आम आदमी पार्टी (आप) ने इंदौर जिले की तीन विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने इनमें से दो सीटों पर ओबीसी कार्ड खेला है, वहीं एक सीट पर ब्राह्मण उम्मीदवार को मैदान में उतारा […]