
नई दिल्ली: लोकसभा (Lok Sabha) का मानसून सत्र (Monsoon Session) सोमवार को शुरू होने वाला है. इससे पहले सर्वदलीय बैठक (All-party Meeting) बुलाई गई है ताकि संसद (Parliament) की कार्रवाई सुचारू रूप से चले. लेकिन विपक्ष के तेवर तीखे नजर आ रहे हैं. विपक्षी दलों ने साफ कर दिया है कि जिन मुद्दों को वह सदन के बाहर उठाते रहे हैं उन्हें मुद्दों पर सत्ता पक्ष को सदन में घेरने की कोशिश करेंगे.
आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि सबसे बड़ा मुद्दा इस वक्त यह है कि जिस तरीके से ट्रंप हर दिन भारत का अपमान कर रहा है और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का सीजफायर उसने डिक्लेयर किया, रोज कहता है कि ट्रेड डील के नाम पर सीजफायर कराया. अब कह रहा है की 5 जेट गिराए गए. तो मुझे लगता है कि इस पर भारत की सरकार को सदन में आकर के स्पष्टीकरण करना चाहिए हम यह मुद्दा उठाएंगे.
संजय सिंह ने आगे कहा कि बुलडोजर चला कर के आपने हमारे लोगों को कुचला है, दिल्ली में उनका रोजगार कुचला है, उनका मकान कुचला है. यूपी, बिहार, पूर्वांचल के लोगों का तो यह मुद्दा भी उठाएंगे. दूसरा यूपी में जो सरकारी स्कूलों को बंद किया जा रहा है वह भी एक बड़ा मुद्दा है. 5000 स्कूलों को बंद करने का आदेश हो चुका है. 27000 स्कूल बंद होने जा रहे हैं, इसी तरीके से गुजरात का जो प्लेन क्रैश का मुद्दा है वह उठाएंगे और SIR एक बहुत बड़ा मुद्दा है, SIR पर रोक नहीं लगती तो बिहार चुनाव का कोई मतलब नहीं है. चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर के एक बड़ा घोटाला कर लिया है और मुझसे आज ही आप परिणाम लिखवा लीजिए. अगर SIR पर रोक नहीं लगी तो चुनाव से पहले ही बीजेपी बिहार जीत चुकी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved