img-fluid

देश में पहली बार हो रही थी ब्‍लैक कोकीन की सप्‍लाई, NCB ने मुंबई में पकड़ी

September 29, 2022

मुंबई: देश में चोरी छ‍िपे सप्‍लाई हो रही ड्रग्‍स के गोरखधंधे को तोड़ने के ल‍िए नारकोट‍िक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (NCB) पूरी तरह से अलर्ट है. इस कड़ी में एनसीबी की मुंबई (Mumbai) जोन ने भारी मात्रा में ब्‍लैक कोकीन (Black Cocaine) जब्‍त की है. तीन क‍िलोग्राम से ज्‍यादा ब्‍लैक कोकीन की अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये आंकी गई है. यह अपने आप में पहला मामला बताया जाता है जब ब्‍लैक कोकीन जब्‍त की गई है.

एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्‍टर अम‍ित गवाते के मुताब‍िक ब्लैक कोकीन को पकड़ना काफी मुश्किल होता है. इसकी स्मेल स्निफर डॉग भी नहीं पकड़ पाते है. इसके पीछे की बड़ी वजह यह होती है क‍ि सामान्‍य कोकीन में स्‍मेल आती है. लेक‍िन ब्लैक कोकीन में बिल्कुल भी स्मेल नहीं आती है. इसल‍िए इसको पकड़ना काफी मुश्किल होता है.


ब्‍लैक कोकीन (Black Cocain) की पहली बार भारत में स्‍मल‍िंग (Smuggle) की गई है. एनसीबी अध‍िकारी के मुताब‍िक इस ब्‍लैक कोकीन के बारे में हमारे पास पिन-प्‍वाइंट इंफार्मेशन थी. उन्‍होंने बताया क‍ि यह ब्लैक कोकीन मुंबई से गोवा जाने वाली थी. एनसीबी का ऑपरेशन अभी भी चल रहा है.

एनसीबी ने अपने ट्विटर हैंडल के जर‍िए बताया क‍ि ब्‍यूरो ने ब्राजील से आने वाली 3.20 किलोग्राम उच्च श्रेणी की काली कोकीन जब्त की है. यह सब कुछ एक अभ‍ियान के तहत संभव हुआ है. देश के अलग-अलग शहरों में इसके वाहक और रिसीवर को गिरफ्तार किया गया है.

Share:

मैदान खुला है, जिसको लड़ना है लड़े; कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए दिग्विजय सिंह ने भरी हुंकार

Thu Sep 29 , 2022
नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के ऐलान से ही चुनावी सरगर्मी और बढ़ गई है. दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव का नामांकन पत्र लिया और कहा कि वह शुक्रवार को नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन फॉर्म लेने के बाद अशोक गहलोत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved