img-fluid

तीन राज्यों के खराब टमाटरों की इन्दौर में कालाबाजारी

September 08, 2020

  • कुछ व्यापारियों के लालच के चलते शहरवासियों को खराब टमाटर खिलाए जा रहे

इन्दौर। कुछ व्यापारियों के लालच के चक्कर में इन्दौर के लोगों को खराब टमाटर खिलाए जा रहे हैं। यह टमाटर तीन राज्यों से आ रहे हैं और इनकी यहां जमकर बिक्री हो रही है।
प्रदेश की सबसे बड़ी चोइथराम मंडी में इन दिनों दो तरह के टमाटरों की आवक हो रही है। अच्छी क्वालिटी का टमाटर, जिसे सुपर टमाटर कहा जाता है, 800 से 900 रुपए प्रति कैरेट में बिक रहा है। वहीं उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात से टमाटर घटिया क्वालिटी का आ रहा है, जिसे इन राज्यों में रिजेक्ट कर दिया जाता है और ऐसे टमामटर को जानवर तक खाना पसंद नहीं करते हैं। मंडी के कुछ व्यापारी लालच के चक्कर में यह टमाटर 20 से 50 रुपए प्रति कैरेट के हिसाब से खरीदकर मंडी में 200 से 300 रुपए प्रति कैरेट बेच रहे हैं।
टमाटर का कीड़ा मरता तक नहीं है
मंडी के कुछ व्यापारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यह टमाटर स्वास्थ्य के लिए बहुत खतरनाक हैं। टमाटरों को काटने पर तीन रंग का एहसास होता है और कीड़े भी होते हैं। यह कीड़े सब्जी पकने पर भी नष्ट नहीं होते हैं और शरीर में पहुंचकर काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं। शहर की अधिकांश मंडियों के अलावा होटल और ढाबों में इसी टमाटर का उपयोग हो रहा है, जो काफी घातक सिद्ध हो सकता है। यहां के व्यापारियों का ही कहना है कि अगर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां कार्रवाई करे तो उक्त घटिया किस्म के टमाटर की पोल उजागर हो सके। तीन राज्यों से इस घटिया टमाटर की प्रतिदिन चार से पांच गाडिय़ां आ रही हैं।

Share:

  • पैरों के फंगल इंफेक्‍शन दूर करने अपनाएं ये घरेलू उपाय

    Tue Sep 8 , 2020
    बारिश के मौसम में अक्सर लोग फंगल इंफेक्शन की शिकायत करते हैं। लंबे समय तक बारिश या गंदे पानी में भीगे जूतों को पहने रहने से यह परेशानी सबसे ज्यादा पैरों को परेशान करती है। अगर आप भी हर मानसून पैरों में होने वाले फंगल संक्रमण से परेशान रहते हैं तो ये घरेलू उपाय आजमाकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved