धार। मध्यप्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र (Industrial Areas of Madhya Pradesh) पीथमपुर (Pithampur) में एक नेत्रहीन युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। युवती के रिश्तेदार के परिचित ने ही नेत्रहीन (blind) युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी मनोज को तत्काल गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ चालान बनाकर उसे कोर्ट में पेश किया, पुलिस ने बताया कि आरोपी युवती के परिवार का परिचित हैं और नजदीक ही रहता है। युवती के नेत्रहीन होने की की वजह से उसे डरा धमकाकर, पिछले डेढ़ साल के भीतर दो बार युवती से दुष्कर्म कर चुका है। धार जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि एक नेत्रहीन युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved