img-fluid

पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, तीन लोगों की हत्या से मचा हड़कंप, गांव में जवानों की तैनाती

January 27, 2025

जबलपुर: जबलपुर (Jabalpur) में तीन लोगों (Three People) की हत्या (Murder) से सनसनी फैल गई. घटना पाटन थाना क्षेत्र के टिमनी गांव (Timani Village) की है. जुआ खेलने के विवाद में दो पक्ष भिड़ गए. सोमवार को हुए खूनी संघर्ष (Bloody Conflict) में तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज किया है. घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण है. पुलिस ने अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए गांव में जवानों की तैनाती कर दी है.

एसपी संपत उपाध्याय ने बताया कि पुरानी रंजिश में खूनी खेल को अंजाम दिया गया. उन्होंने बताया कि टिमनी गांव में पांडे और साहू परिवार के बीच पुरानी रंजिश थी. बताया जाता है कि पहले भी दोनों परिवारों के बीच विवाद हुआ था. विवाद सुलझाने के लिए सोमवार को दोनों पक्षों की बैठक चल रही थी. इसी दौरान अचानक साहू परिवार के लोगों ने हथियारों से हमला बोल दिया. हमले में तीन लोगों की दुखद मौत हो गई. दो घायलों को पीड़ित परिवार ने इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया है.


सूत्रों के मुताबिक, जुआ खेलने की बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था. साहू परिवार गांव में ही जुआ खिलाता है. पीड़ित परिवार के अखिलेश दुबे ने बताया कि 12-13 हमलावरों ने धावा बोल दिया. अचानक हुए हमले में पीड़ित परिवार के लोगों को भगाने तक का मौका नहीं मिला. घटना में अनिल, समीर, अनिकेत की मौत हो गई है.

वहीं चंदन, मुकेश सहित अन्य लोग घायल है. पीड़ित परिवार ने पप्पू साहू, मनोज साहू, चंद्रभान साहू, दिनेश साहू, सर्वेश साहू, विवेक साहू, महेश साहू, लाली नामदेव, कालू साहू, संदीप साहू समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. सामूहिक हत्याकांड के बाद गांव में तनाव है. पुलिस जवानों की तैनाती कर चौकन्ना रहने के लिए कहा गया है.

Share:

  • पाकिस्तान के मुल्तान में LPG टैंकर विस्फोट, छह की मौत समेत 31 लोग घायल

    Mon Jan 27 , 2025
    मुल्तान: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुल्तान के हामिदपुर कनोरा इलाके में एक भयंकर दुर्घटना घटी. पेट्रोलियम गैस (LPG) से भरे टैंकर में विस्फोट हो गया, जिससे कम से कम छह लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक नाबालिग लड़की भी शामिल थी, जबकि 31 अन्य घायल हो गए. यह हादसा सोमवार (27 जनवरी) को  […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved