img-fluid

BMW 2 Series Gran Coupe ब्लैक शैडो एडिशन कार इन खास फीचर्स के साथ भारत में हुई लांच

December 04, 2020

आधुनिक टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में आटोमोबाईल कंपनिया लाकडाउन में हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई करने के लिए अपनी एक से बढ़कर एक कार लांच कर रहीं हैं । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जर्मनी कार निर्माता BMW कंपनी ने BMW 2 Series Gran Coupe शैडो एडिशन को भारत में लांच कर दिया गया है । कंपनी ने एक बयान में बताया कि इस कार की मैन्युफैक्चरिंग स्थानीय स्तर पर चेन्नई स्थित प्लांट में की गई है ।

BMW 2 Series Gran Coupe ब्‍लैक शैडो एडिशन की कीमत :

BMW 2 Series Gran Coupe ब्लैक शैडो एडिशन को 42.3 लाख की कीमत पर लांच किया गया है । इसे सिर्फ कंपनी के ऑनलाइन चैनल के जरिए सात दिसंबर से बेचा जाएगा ।

BMW 2 Series Gran Coupe ब्‍लैक शैडो एडिशन के फीचर्स :

बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज़ ग्रैन कूपे ‘ब्लैक शैडो’ के मॉडल को दो रंगों में पेश किया गया है जिसमें अल्पाइन व्हाइट और ब्लैक सफायर शामिल हैं । इस स्पेशल एडिशन कार में सपोर्ट सीट जैसे इलेक्ट्रिकल मैमोरी फंक्शन, कार्बन माइक्रोफिल्टर मिलेगा । इसके साथ दो-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और छह डिमेबल डिजाइन के साथ एम्बिएंट लाइटिंग कूप भी है. इसके अलावा अन्य हाइलाइट्स की बात करें तो इसमें 12.3 इंच एमआईडी, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और वर्चुअल असिस्टेंट, वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगा ।

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पाहा ने कहा कि बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूपे से सेडान जैसा आराम और एक कूपे का स्पोर्टी अंदाज मिलता है । यह मॉडल दो लीटर डीजल इंजन के साथ आता है, जो 190 हार्सपावर की शक्ति पैदा करता है और केवल 7.5 सेकंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है ।

इन फीचर्स के अलावा इसमें ‘एम’ परफॉर्मेंस पार्ट्स के साथ बीएमडब्ल्यू की हाई-ग्लॉस शैडो लाइन पैकेज की सुविधा होगी । इसके अलावा ग्लॉस ब्लैक में तैयार नए 18 इंच के वाई-स्पोक स्टाइल एम जाली पहिए भी दिए गए हैं ।

Share:

  • सर्दियों में मैथी की हरी सब्‍जी के स्‍वास्‍थ्‍य संबधी फायदें, जरूर पढ़ें

    Fri Dec 4 , 2020
    दोस्‍तो आप तो जानतें ही हैं कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस महामारी ने पूरें विश्‍व में तहलका मचाकर रखा है । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना वायरस महमारी की वैक्‍सीन बनानें के लिए विभिन्‍न देशों के वैज्ञानिक खोज व रिसर्च करने में लगें हैं । आज के इस वर्तमान समय में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved