जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

सर्दियों में मैथी की हरी सब्‍जी के स्‍वास्‍थ्‍य संबधी फायदें, जरूर पढ़ें

दोस्‍तो आप तो जानतें ही हैं कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस महामारी ने पूरें विश्‍व में तहलका मचाकर रखा है । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना वायरस महमारी की वैक्‍सीन बनानें के लिए विभिन्‍न देशों के वैज्ञानिक खोज व रिसर्च करने में लगें हैं । आज के इस वर्तमान समय में स्‍वस्‍थ्‍य रहना बहुत ही आवश्‍यक है और यह अच्‍छे खान से ही संभव हो सकता है । सर्दियों के साथ वो समय भी आ गया है, जब चारों तरफ हरी पत्तेदार ताज़ा सब्ज़ियां दिखने लगती हैं। इनमें से एक मेथी बेहद खास सब्ज़ी है, जिसमें स्वास्थ्य से जुड़े कई फायदे छिपे हैं। मेथी के दानों का उपयोग खाने में आम है, लेकिन इसके साथ मेथी के हरे पत्तों की सब्ज़ी को भी अपनी डाइट में ज़रूर शामिल करना चाहिए, खासतौर पर सर्दियों में।

मैथी एक ऐसी हरी सब्‍जी है जिसमें कई प्रकार के गुण पाये जातें हैं और आप तो जानतें ही हैं कि मैथी के पराठे के लिए फैमस भी है । तो आज हम आपको इस खबर के माध्‍यम से मै‍थी के हरे पत्‍ते की सब्‍जी के स्‍वास्‍थ्‍य संबधी फायदों के बारें में बतानें जा रहें हैं तो आइये जानतें हैं –

सर्दियों में मेथी के पत्तों के फायदे

1. वज़न घटाने में मददगार है हरी मेथी

सर्दियों में मेथी खाने से आपको वज़न कम करने में मदद मिल सकती है। मेथी एक स्वादिष्ट सब्ज़ी है और जब इससे वज़न भी घट रहा है तो क्यों न इसे खूब खाया जाए। इसके पत्तों में फाइबर के साथ कई ज़रूरी पोषक तत्व मौजूद होते हैं। फाइबर खाने से आपका पेट देर तक भरा रहता है। जिससे आप अतिरिक्त कैलोरी लेने से बच जाते हैं। यहां तक कि मेथी के पत्तों के साथ इसके बीज भी वज़न घटाने में मदद कर सकते हैं।

2. कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करती है मेथी

बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रॉल आपके स्वास्थ्य के लिए कई मायनों में हानिकारक है। मेथी की पत्तियों में शक्तिशाली गुण होते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रण करने में मदद कर सकते हैं। बेहतर कोलेस्ट्रॉल के लिए आप मेथी के पत्तों को कई तरीकों से अपने खाने में शामिल कर सकते हैं।

3. ब्लड शुगर लेवल रहेगा कंट्रोल में

क्‍या आप जानतें हैं‍ कि मेथी कई बीमारियों को दूर करने में कारगर साबित होती है। मेथी को आयुर्वेद में भी औषधि का दर्जा दिया गया है। मेथी में हाइड्रॉक्सिसिलुसीन नामक एक एमिनो एसिड होता है, जो एक तरह का मधुमेह रोधक गुण है। इसके अलावा, इसमें मौजूद ग्लैक्टोमेनन डाइजेशन के रेट को कंट्रोल करता है, जिससे शरीर में कार्ब्स जल्दी ब्रेकडाउन नहीं होते और ब्लड शुगर लेवल भी नियंत्रण में रहता है।

4. हेल्दी त्वचा के लिए खाएं मेथी

आपको जानकारी के लिए बता दें कि मेथी के पत्ते आपकी त्वचा के स्वास्थ्य के लिए भी बहुत अच्छे होते हैं। एंटी-ऑक्सीडेंट और कई आवश्यक विटामिन से लबरेज़ मेथी आपकी त्वचा से जुड़ी समस्याओं से लड़ने में मदद कर सकती है। आप मेथी के पत्तों को अपने आहार में शामिल कर सकते हैं या इसके बीज का पेस्ट बनाकर अपनी त्वचा पर लगा सकते हैं। यह आपके बालों के लिए भी अच्छी है। आप बालों और त्वचा दोनों के लिए अलग-अलग तरीकों से मेथी के बीजों का उपयोग कर सकते हैं।

5. पाचन को बेहतर करती है मेथी

मेथी के पत्ते पाचन से जुड़ी दिक्कतों को दूर करने में भी मददगार होते हैं। अगर आप भी पाचन से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो मेथी को खाने में ज़रूर शामिल करें। यह गैस और पेट के भारीपन जैसी समस्याओं को दूर कर आपको आराम पहुंचा सकती है।

नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें । कोई भी बीमारी या परेंशानी होनें पर अपनें डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

 

Share:

Next Post

भारत आएंगे नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप ग्यावली

Fri Dec 4 , 2020
काठमांडू। नेपाल (Nepal) भारत के बीच द्विपक्षीय संबंधों में हाल के दिनों में एक तल्खी देखी गई है. हालांकि अब दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय बातचीत एवं यात्राओं का सिलसिला शुरू हो गया है. नेपाली भारतीय अधिकारियों ने बताया कि भारत से विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, सेना प्रमुख जनरल एम. एम. नरवने रॉ प्रमुख […]