बड़ी खबर मनोरंजन

बॉलीवुड का ISI कनेक्शन, शाहरुख खान की तस्वीर हो रही वायरल

नई दिल्ली। बॉलिवुड के कुछ टॉप सितारों के ‘कश्मीर में अलगाववादी गतिविधियों, हिंसा को बढ़ावा देने वाले तत्वों’ के साथ संबंध होने के बीजेपी नेता बैजयंत जय पांडा के सनसनीखेज दावे के बाद सोशल मीडिया पर कुछ फिल्म स्टार्स की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में ये फिल्म स्टार्स विदेश में भारत-विरोधी गतिविधियों को चलाने वाले ‘पाकिस्तानी एजेंटों’ के साथ दिख रहे हैं। तस्वीरों के साथ दावा किया जा रहा है कि भारत-विरोधी तत्व बॉलिवुड में अपने प्रभाव का इस्तेमाल जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद और हिंसा को भड़काने के लिए फंड इकट्ठा करने के लिए कर रहे हैं। बॉलिवुड सितारों के जरिए ये इसके लिए फंड जुटा रहे हैं।
बॉलिवुड के किंग खान शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान की कैलिफॉर्निया बेस्ड कश्मीरी अलगाववादी टोनी अशाई के साथ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। बता दें अशाई की पहचान कश्मीरी युवाओं को भारत के खिलाफ भड़काने वाले की रही है।
श्रीनगर बेस्ड एक ऐक्टिविस्ट अल इस्कंदर (ट्विटर हैंडल- @TheSkandar) ने बुधवार को ट्विटर पर एक के बाद एक कई सिलसिलेवार ट्वीट कर दावा किया था कि टोनी अशाई उर्फ अजीज अशाई आईएसआई प्रायोजित आतंकी संगठन जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट का सदस्य रहा है। ऐक्टिविस्ट ने कश्मीरी युवाओं को भड़काने वाले अशाई के कुछ ट्वीट्स को भी शेयर किया है। अल इस्कंदर के मुताबिक टोनी अशाई ने शाहरूख खान के ‘दुबई की बिल्डिंग और लॉस ऐंजिलिस के अपार्टमेंट’ की डिजाइन तैयार की थी। ऐक्टिविस्ट ने अपने ट्वीट के माध्यम से शाहरुख खान को टोनी अशाई जैसे ‘सांपों’ से सतर्क रहने की अपील भी की है।
कश्मीरी ऐक्टिविस्ट का दावा है कि टोनी अशाई की यूनिवर्सिटी ऑफ बफैलो (अमेरिका) में पढ़ाई का पूरा खर्च जेकेएलएफ ने उठाया था। उसने इटली में जेकेएलएफ की एक मीटिंग भी की थी। इस्कंदर का आरोप है कि जेकेएलएफ ने अशाई को बिजनस चलाने के लिए भी पैसा दिया है। उन्होंने यहां तक आरोप लगाया कि अशाई का बेटा बिलाल अशाई एमएसए नाम के संगठन का सदस्य है जिसका कुख्यात आतंकी संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड से संबंध है। इस्कंदर का आरोप है कि अशाई पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के पेरोल पर है।
ऐक्टिविस्ट के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर अनिल कपूर, करण जौहर, सोनम कपूर जैसे दूसरे बॉलिवुड स्टार्स के ब्रिटेन में रह रहे भारत-विरोधी ऐक्टिविस्ट अनील मसरर्त के साथ तस्वीरें भी शेयर होने लगीं। अनील मसर्रत ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के लिए ब्रिटेन में फंड जुटाया था। उसे पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और पाक आर्मी के पूर्व प्रवक्ता आसिफ गफूर का करीबी माना जाता है।

Share:

Next Post

हॉट स्प्रिंग से पीछे हटने को चीन राजी, पैंगोंग और गोगरा में लगा रहा अड़ंगा

Thu Jul 23 , 2020
नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव देखा जा रहा है। हालांकि कोर कमांडर की बैठक के बाद चीन अब कई इलाकों से पीछे हटने को राजी हो गया है लेकिन कुछ इलाकों में चीन अभी भी बना रहना चाहता है। चीन पूर्वी लद्दाख में अड़ंगा लगा रहा है और फिंगर 4 […]