मनोरंजन

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के साथ दिखे बॉलीवुड के संजू बाबा, होने लगे ट्रोल

मुंबई। भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच शुरु से ही रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं। पाकिस्तान (Pakistan) ने हमेशा से ही भारत(India) के खिलाफ कदम उठाए हैं। इसके अलावा भारत में हुए कई आतंकी हमलों (terrorist attacks) में भी पाकिस्तान के लोगों का हाथ रहा है, लेकिन जब से उरी हमला हुआ है तब से चीजें काफी बदल गई हैं। भारत (India) में पाकिस्तान के फिल्मी सितारों के साथ काम करने पर बहुत सख्ती हो गई है। ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त(bollywood actor sanjay dutt) की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ(Former Pakistan President Pervez Musharraf) के साथ खड़े होकर बात करते दिख रहे हैं।



इस तस्वीर में परवेज मुशर्रफ व्हीलचेयर पर बैठे हैं और संजय दत्त खड़े हुए हैं। संजय ने हाफ पैंट और काले रंग की टीशर्ट पहनी है। संजय दत्त के फैंस को ये बात नागवार गुजरी है। इस तस्वीर को लेकर उनको जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- दुबई में मुशर्रफ के साथ संजय दत्त… एक बॉलीवुड अभिनेता का कारगिल के मास्टर माइंड से क्या लेना-देना है। संजय दत्त को सिर्फ ड्रग्स, शराब, बंदूकें और दाऊद इब्राहिम पसंद है।
कई अन्य यूजर भी इसी तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- 1990 में यह माना जाता था कि संजय दत्त गलती से देश विरोधी गतिविधियों में शामिल थे, लेकिन वह फिर से देश के गद्दारों के साथ दिखाई दे रहे हैं. दूसरे ने लिखा- इसमें कोई शक नहीं है कि ये सब संजय दत्त का इतिहास है, हैरान क्यों हो रहे हो? इसपर बॉलीवुड शर्मिंदा नहीं है…हमें लगता है इसमें हमारी गलती है।
हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि दोनों की मुलाकात कैसे हुई है। इस तस्वीर को लेकर संजय दत्त की अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि संजय दत्त की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। वहीं, परवेज मुशर्रफ दुबई में अपना इलाज करा रहे हैं, इसीलिए वह काफी साल से वहीं रह रहे हैं।

Share:

Next Post

आप भी चीजें रखकर भूलने से हैं परेशान, तो ये प्रोडक्ट करेगा लाईफ आसान

Sat Mar 19 , 2022
नई दिल्ली। अगर आपको भी है चीजें रखकर भूल जाने की समस्या, अगर आप अपना पर्स, मोबाईल, गाड़ी की चाबी (purse, mobile, car key )या अन्य कोई कीमती सामान कहीं रख कर भूल जाते हैं, और जरुरत के समय लाख कोशिश के बाद भी आपको वो नहीं मिलता है तो हम आपको जिस प्रोडक्ट के […]