खेल

नीचे धोती, कमर पर खास कपड़ा; श्रीलंका के सफाए के लिए टीम इंडिया ने की पूजा

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नया साल अबतक शानदार रहा है. पहले हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने श्रीलंका को टी20 सीरीज में मात दी. फिर रोहित शर्मा की अगुआई में भारत ने 3 वनडे की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त ली. अब भारत-श्रीलंका के बीच आखिरी और तीसरा वनडे तिरुवनंतपुरम में खेला जाना है. इस मैच से पहले वनडे सीरीज में श्रीलंका का पूरी तरह सफाया करने के इरादे से करीब-करीब पूरी टीम इंडिया और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों ने केरल के प्रसिद्ध श्रीपद्मनाभस्वामी मंदिर में माथा टेका.

तिरुवनंतपुरम में मौजूद पद्मनाभस्वामी मंदिर की पूरी दुनिया में मान्यता है और हर दिन पूरे भारत से यहां दर्शन के लिए हजारों लोग आते हैं. 15 जनवरी से दक्षिण भारत का प्रसिद्ध पोंगल पर्व शुरू हो रहा है. ऐसे में इस शुभ मौके पर पद्मनाभस्वामी मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. इसी मौके का फायदा उठाने के लिए भारतीय क्रिकेटर भी भगवान पद्मनाभस्वामी के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे.


इस मौके पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पारंपरिक वेशभूषा पहनी हुई थी. खिलाड़ियों ने कमर से नीचे मुंडू (धोती) पहनी हुई थी और कमर पर एक खास तरह का कपड़ा बांधा हुआ था. इस मंदिर में दर्शन के लिए पुरुषों को इसी तरह की वेशभूषा पहननी होती है. टीम इंडिया की मंदिर दर्शन की जो तस्वीर सामने आई है. उसमें युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और सूर्यकुमार यादव मंदिर में पारंपरिक पोशाक में नजर आ रहे हैं.

भारत ने कोलकाता में हुए दूसरे वनडे में श्रीलंका को 40 गेंद रहते 4 विकेट से हराया था. कुलदीप यादव ने इस मैच में 51 रन देकर 3 विकेट झटके थे. वहीं, केएल राहुल ने 216 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 64 रन बनाए थे. इससे पहले, टीम इंडिया ने श्रीलंका को गुवाहाटी में हुए पहले वनडे में 67 रन से हराया था. उस मैच में विराट कोहली ने शतक ठोका था.

Share:

Next Post

आरी का इस्तेमाल किया गया था श्रद्धा वॉल्कर की हड्डियों को काटने के लिए - ऑटोप्सी रिपोर्ट में खुलासा

Sat Jan 14 , 2023
नई दिल्ली । ऑटोप्सी रिपोर्ट में (In Autopsy Report) से यह खुलासा हुआ है कि (It is Revealed that) पिछले साल मई में (Last Year in May) अपने लिव-इन पार्टनर द्वारा मारी गई (Killed by Her Live-in Partner) श्रद्धा वॉल्कर की हड्डियों (Shraddha Walker’s Bones) को काटने के लिए (To Cut) आरी का इस्तेमाल किया […]