
नई दिल्ली। बॉर्डर 2 सिनेमाघरों में रिलीज (Border 2 released in theaters)हो चुकी है। इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। बॉर्डर 2 साल 1997 (Border 2 (1997)में आई फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है। बॉर्डर जब रिलीज हुई थी तो उस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी। अब बॉर्डर 2 बॉक्स (Border 2 box offi)ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करेगी, हर किसी की नजर इस बात पर टिकी है। पहले दिन की बात करें तो बॉर्डर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। पहले ही दिन सनी देओल(Sunny Deol) की फिल्म ने साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्म धुरंधर(film Dhurandhar) का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
धुरंधर के ओपनिंग डे से ज्यादा बॉर्डर 2 की कमाई
sacnilk.com के मुताबिक, बॉर्डर 2 ने पहले दिन यानी 23 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर देशभर में 28.79 करोड़ की कमाई की है। ये कमाई साल 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्म धुरंधर की पहले दिन की कमाई से ज्यादा है। रणवीर सिंह की धुरंधर ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 28 करोड़ की कमाई की थी।
बॉर्डर 2 वर्सेज बॉर्डर के फर्स्ट डे का कलेक्शन
बॉर्डर 2 ने सिर्फ धुरंधर का ही नहीं बल्कि बॉर्डर (1997) के पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ा है। बॉर्डर ने पहले दिन सिर्फ 1.10 करोड़ की कमाई की थी। बॉर्डर 2 पहले ही दिन बॉर्डर के भारत में टोटल कलेक्शन के लगभग पास पहुंच गई है। बॉर्डर ने भारत में 39.30 करोड़(नेट कलेक्शन) कमाए थे। अगर बॉर्डर 2 इसी तरह कल भी कमाई करती है तो बॉर्डर के भारत में लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर जाएगी।
2023-2025 रिपब्लिक डे पर रिलीज हुई फिल्मों का ओपनिंग डे कलेक्शन
बॉर्डर 2 ने पहले ही दिन अपने नाम एक और रिकॉर्ड किया है। पिछले तीन सालों में रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज हुई बड़ी फिल्मों की ओपनिंग डे कलेक्शन में भी फिल्म ने दो फिल्मों को पछाड़ा है।
फिल्म का नाम रिलीज की तारीख भारत में पहले दिन की कमाई
स्काई फोर्स 24 जनवरी, 2025 11.25 करोड़ (नेट कलेक्शन)
फाइटर 25 जनवरी, 2024 22.5 करोड़ (नेट कलेक्शन)
पठान 25 जनवरी, 2023 57 करोड़ (नेट कलेक्शन)
लोगों को पसंद आ रही वरुण धवन की परफॉर्मेंस
बॉर्डर 2 की बात करें तो फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहना शेट्टी जैसे कलाकार नजर आए हैं। फिल्म के जो रिव्यू सामने आए हैं उसमें वरुण धवन की बहुत तारीफ हो रही है। सनी देओल की परफॉर्मेंस भी लोगों को काफी पसंद आई है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved