img-fluid

ब्राह्मणों की सुरक्षा को लेकर ब्राह्मण महासंघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

July 24, 2020

राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ की ओर से ब्राह्मणों की हत्या और सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन शुक्रवार को उपजिलाधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन में महासंघ के कार्यकर्ताओं ने सरकार से ब्राह्मणों की सुरक्षा की मांग उठायी।

राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ के पदाधिकारीव सदस्य तहसील परिसर में जमा हुए। जहां उन्होंने उपजिलाधिकारी संगीता के माध्यम से प्रदेश की राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में कहा कि ब्राह्मणों की लगातार हो रही हत्याओं को लेकर ब्राह्मण समाज के लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। सरकार को चाहिए कि वह ब्राह्मण समाज के लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए ठोस कदम उठाए।

यह भी कहा गया है कि गाजियाबाद के पत्रकार पंडित विक्रम जोशी को सरेआम गोली मारकर हत्या, अमेठी के ब्राह्मण सैनिक के पिता की हत्या से ब्राह्मण समाज में आक्रोश व्याप्त है। वहीं, इस सम्बन्ध में प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ब्राह्मण समाज ने चेतावनी दी कि यदी ऐसा ही चलत रहा तो आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा का पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा।

ज्ञापन देने वालों में जिला मंत्री प्रपुल्ल वशिष्ठ, विधानसभा प्रभारी विशाल पंडित, विधानसभा संयोजक अर्पित शर्मा, पुष्पेंद्र कौशिक, सूरज भारद्वाज, अमित कौशिक, ओंकार शर्मा, पंडित अभय भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

Share:

  • 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में महाधिवक्ता फिर नहीं आये, अब 06 अगस्त को सुनवाई

    Fri Jul 24 , 2020
    प्रदेश में 69,000 शिक्षक भर्ती मामले में अजय कुमार ओझा तथा उदयभान चौधरी की ओर से इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में दायर याचिका की सुनवाई अब 06 अगस्त 2020 को होगी। प्रदेश सरकार की ओर से महाधिवक्ता को बहस करना था। लेकिन, आज वे एक बार फिर उपस्थित नहीं हुए। इस पर याचीगण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved