img-fluid

भाई ने किया ‘भाई’ को किडनैप, 3 महीने बाद सुलझे साजिश के तार

January 06, 2026

दौसा: दौसा जिले (Dausa District) में तीन महीने पहले हुए युवक (Young Men) के अपहरण (Kidnapping) और फिरौती (Ransom) के मामले का पुलिस (Police) ने खुलासा कर दिया है. पुलिस की जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. इस पूरे अपहरण कांड की साजिश पीड़ित युवक के चचेरे भाई (Cousins) ने ही रची थी. पुलिस ने इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) किया है. इस मामले में अब तक कुल चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. पूरी वारदात का खुलासा हो जाने के बाद पीड़ित युवक और उसके परिजन हैरान हैं. वहीं वारदात के तार सुलझ जाने से पुलिस ने राहत की सांस ली है.


  • पुलिस के अनुसार 3 अक्टूबर, 2025 को कोलवा थाना इलाके के कालोता के समीप सुनील सैनी नामक युवक का अपहरण कर लिया गया था. अपहरण के बाद परिजनों से फिरौती की मांग की गई. इससे परिजनों में हड़कंप मच गया था. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीमों का गठन कर जांच शुरू की. घटना के कुछ घंटों के भीतर ही पुलिस ने पीड़ित युवक को ढूंढ निकाला और उसे सुरक्षित रूप से बरामद कर लिया. पुलिस ने आरोपियों की गाड़ी भी जब्त कर ली थी.

    जांच के दौरान पुलिस ने पहले इस मामले में राहुल मीणा निवासी कालाखेता और राजाराम गुर्जर निवासी सिंगपुरा को गिरफ्तार किया था. पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आगे की कड़ियां जुड़ती चली गईं. इसके बाद पुलिस ने पीड़ित युवक के चचेरे भाई विष्णु सैनी को हिरासत में लिया. पूछताछ में सामने आया कि पैसे के लेनदेन को लेकर विष्णु सैनी ने ही अपने ही चचेरे भाई सुनील का अपहरण कराने की योजना बनाई थी.

    Share:

  • सूरत लिटरेचर फेस्टिवल 2026: महानगरों से परे राष्ट्रीय विचारों का मंच

    Tue Jan 6 , 2026
    सूरत। भारत (India) जब स्वतंत्रता के शताब्दी वर्ष की ओर बढ़ रहा है, तब संस्कृति, शासन और राष्ट्रीय दिशा से जुड़े विमर्श अब भी कुछ गिने-चुने महानगरों तक सीमित हैं। ऐसे समय में सूरत लिटरेचर फेस्टिवल (Surat Literature Festival) अपने चौथे संस्करण के साथ 9 से 11 जनवरी 2026 तक वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved