बड़ी खबर

बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान से आए एक ड्रोन को मार गिराया


चंडीगढ़ । पाकिस्तान की तरफ से आए (Coming from Pakistan side) एक ड्रोन (A Drone) को पंजाब के फिरोजपुर से लगी सीमा पर (On the border with Firozpur in Punjab) बीएसएफ के जवानों (BSF Jawans) ने मार गिराया (Shot Down) ।


बीएसएफ की 136 बटालियन ने रात करीब 11.25 बजे फिरोजपुर के गंडू कुलचा गांव के पास के इलाके में पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में घुसे एक संदिग्ध ड्रोन की आवाज सुनी। इसके बाद सक्रिय हुए जवानों ने तुरंत एक्शन लेते हुए इसको घेर लिया और मार गिराया।

अफसरों ने मीडिया को बताया कि, “संबंधित क्षेत्र में तलाशी के दौरान, पंजाब पुलिस के साथ बीएसएफ के जवानों ने एक हेक्सा-कॉप्टर (ड्रोन) बरामद किया, जिसे उनकी गोलीबारी की वजह से नीचे उतरना पड़ा था।” बीएसएफ ने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और संबंधित एजेंसियों के साथ पुलिस को सूचित किया गया है। “क्षेत्र की गहन तलाशी चल रही है।”

गश्त ड्यूटी पर बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर के छना गांव के पास रात 8.30 बजे थेर ड्रोन (क्वाड-कॉप्टर डीजेआई मैट्रिस) को देखा तो तुरंत गोलियां चलाईं और उसे मार गिराया। बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक, ड्रोन के पास से 2.5 किलोग्राम की प्रतिबंधित दवाओं के दो पैकेट बरामद किए गए।

Share:

Next Post

गुरुनानक जयंती के मौके पर 2420 सिख तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान भेजा गया

Wed Nov 9 , 2022
नई दिल्ली । गुरुनानक जयंती के मौके पर (On the occasion of Guru Nanak Jayanti) इस बार केंद्रीय गृह मंत्रालय के सहयोग से (In Collaboration with the Union Ministry of Home Affairs) 2420 सिख तीर्थयात्रियों (2420 Sikh Pilgrims) को पाकिस्तान भेजा गया (Sent to Pakistan) । इन्हें विभिन्न सिख धार्मिक संगठनों के बैनर तले पाकिस्तान […]