
BSNL के यदि सबसे किफायती रीचार्ज प्लान की बात करें तो इसकी कीमत महज 13 रुपये है। लेकिन 13 रुपये की कीमत में जो बेनेफिट आपको इस रीचार्ज में मिलने वाला है, वो बेहद ही फायदेमंद है। जी हां, BSNL के 13 रुपये के रीचार्ज प्लान में आपको 2GB डेटा मुहैया कराया जाएगा। यदि आपको किसी रोज़ इमरजेंसी में अतिरिक्त डेटा की आवश्यकता पड़ जाती है, तो टेलीकॉम कंपनी का यह रीचार्ज प्लान यकिनन आपके लिए काफी फायदेमंद रहने वाला है।
इसके विपरित प्रतिद्वंदी कंपनियों के डेटा पैक की बात करें, तो Jio कम से कम 11 रुपये की कीमत में 1 जीबी डेटा मुहैया कराता है। जबकि 2 जीबी डेटा के लिए जियो 21 रुपये का रीचार्ज पैक लेकर आता है। Airtel अपने रीचार्ज पैक में सीधे 3 जीबी डेटा प्रदान करता है, जिसकी कीमत 48 रुपये है। इसके अलावा Vi 16 रुपये के रीचार्ज में 1 जीबी डेटा प्रदान करता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved