जबलपुर। जबलपुर में भारत संचार निगम लिमिटेड में संचार सेवाओं में सुधार एंव कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर 26 अगस्त से आन्दोलन करने जा रहे है । विगत दिनों बीएसएनएल एम्प्लाईज यूनियन ने जबलपुर प्रबंधन को अपनी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर मांग पत्र प्रेषित किया था, लेकिन प्रबंधन के द्वारा कोई कार्यवाही न होने पर कर्मचारियों में भारी रोष है और बीएसएनएल के कर्मचारी कल बुधवार से काली पटटी बांधकर कर आन्दोलन की शुरुआत करेंगे।
इस संबंध में बीएसएनएल एम्प्लाईज यूनियन के सचिव राघवेन्द्र अरजरिया ने बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर कल से बीएसएनएल जबलपुर के कर्मचारी आन्दोलन करेंगे। यह आन्दोलन अलग-अलग चरणों मे होगा। जिसके प्रथम चरण में काली पटटी धारण कर किया जाएगा, वहीं दूसरे चरण में 3 दिन का उपवास रखा जाएगा।
यह है प्रमुख मांगें
बीएसएनएल की सेवाओं में सुधार एंव विस्तार के लिए आवश्यक कदम उठाये जाएं।
ग्रामीण क्षेत्र में जिन कर्मचारियों को कार्यकाल पूर्ण हो चूका है, नियमानुसार उनकी वापिसी हेतु कार्यवाही की जाएं।
पिछले 1 वर्ष से कर्मचारियों के पेंडिंग मेडिकल बिल का शीघ्र भुगतान किया जाए।
स्थानांतरण के नाम पर कर्मचारियों को प्रताडित करना बन्द किया जाए एंव पक्षपात पूर्ण स्थानांतरण पर रोक लगाई जाए।
ओएफ सी के ठेके में चल रही अनियमित्ता पर रोक लगाई जाए।
कोविड-19 को ध्यान में रखते हुऐ संचार सेवाओं में कार्य कर रहे कर्मचारियों को आवश्यक सुरक्षा संसाधन उपलब्ध कराये जाएं आदि।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved