बड़ी खबर

बसपा सांसद ने बजट की फिल्म ‘पठान’ से की तुलना, कहा- 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का सपना होगा सच

नई दिल्ली। बसपा नेता मलूक नागर ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय बजट में आम लोगों को दी गई राहत ने इसे शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘पठान’ की तरह हिट बना दिया है। उत्तर प्रदेश के बिजनौर से लोकसभा सदस्य नागर ने एक वीडियो साक्षात्कार में बताया कि “बजट में आम लोगों को दी गई राहत ने इसे ‘पठान’ फिल्म की तरह हिट बना दिया है।”

उन्होंने कहा कि बजट में दी गई आयकर राहत से यह सुनिश्चित होगा कि अधिक लोग आयकर रिटर्न दाखिल करेंगे। केंद्रीय बजट में घोषित नीतियां अर्थव्यवस्था को मजबूत करेंगी और यह सुनिश्चित करेंगी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का सपना सच हो।


7 लाख की आय तक अब कोई टैक्स नहीं
बता दें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश का आम बजट (Aam Budget 2023) पेश किया। वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था चमकता सितारा है। उन्होंने बताया कि गरीब खाद्यान्न योजना 1 साल के लिए बढ़ाई गई है। वित्त मंत्री ने इस बीच बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि 7 लाख की आय तक अब कोई टैक्स नहीं लगेगा। उन्होंने नए टैक्स स्लैब की भी घोषणा की।

वही नए टैक्स स्लैब के मुताबिक 3 से 6 लाख तक की आय पर 5 प्रतिशत का टैक्स लगेगा। वही 6 से 9 लाख तक की आय पर 10 प्रतिशत का टैक्स लगेगा। जबकि 9 से 12 लाख तक की आय पर 15 प्रतिशत का टैक्स लिया जाएगा। 12 से 15 लाख तक की आय पर 20 प्रतिशत का टैक्स लगेगा। 15 लाख से ज्यादा की आय पर 30 प्रतिशत का टैक्स लगेगा।

Share:

Next Post

बुरहानपुर जिले के पास भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत

Wed Feb 1 , 2023
बुरहानपुर। जिले के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर डेढ़तलाई के पास हाईवे पर पिकअप और ट्रक के बीच सीधी भिड़ंत हो गई। इससे पिकअप में सवार 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे […]