भोपाल। राजधानी में करीब 1000 लोगों से 100 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने के आरोपित यूनिहोम्स प्रोजेक्ट के बिल्डर सुमित खनेजा (Builder Sumit Khaneja of Unihomes Project) की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है। आरोपित की जमानत याचिका पर गुरुवार को भोपाल कोर्ट में सुनवाई हुई थी।
गौरतलब है कि सुमित खनेजा ने खरीदारों को फ्लैट व दुकान बनाकर देने का झांसा दिया था। बदले में एडवांस में रुपए भी ले लिए थे और फरार हो गया था। इसके बाद राजधानी की कोलार पुलिस ने बिल्डर सुमित खनेजा को गत रविवार को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी बिल्डर ने बैरागढ़ चीचली इलाके में एग्रीमेंट कर करीब एक हजार लोगों से रुपए लिए थे। वो करीब 4 सालों से फरार था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved