img-fluid

माफिया मुख्तार के करीबी पर चला बुलडोजर, 10 करोड़ रुपये का शॉपिंग मॉल ध्वस्त

September 25, 2021

मऊ: बांदा जेल (Banda Jail) में बंद माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के करीबी कोयला माफिया उमेश सिंह (Coal Mafia Umesh Singh) के तीनों बेटों के नाम से बने चार मंजिला मकान को सिटी माल के रूप में संचालित किया जा रहा था. अवैध रूप से चल रहे इस मॉल पर अभी जिला प्रशासन बुलडोजर चला हैं. शनिवार की सुबह जिला अधिकारी के आदेश पर अवैध रूप से निर्मित मॉल को बुलडोजर से ध्वस्त किया जा रहा है.

मॉल की अनुमानित कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये है. एडीएम सीओ सिटी व कई थानों की फोर्स शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के भीटी चौराहे के समीप ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में जुटी हुई है. कोयला माफिया एवं त्रिदेव कंट्रक्शन के मालिक व माफिया मुख्तार अंसारी के सहयोगी उमेश सिंह का आज प्रशासन ने भीटी में बने बिल्डिंग को ध्वस्त करा रही है. प्रशासन के इस कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मच हुआ है. गौरतलब है कि जिला प्रशासन लगातार मुख़्तार और उनके करीबियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई में जूता हुआ है.


रोक के बावजूद चल रहा था शॉपिंग मॉल
गौरतलब है कि कोतवाली स्थित भीटी त्रिदेव कंट्रक्शन की एक मॉल सिटी मेगा मार्ट के नाम से चल रही थी. एक साल पहले प्रशासन ने इसके संचालन पर रोक लगा दिया था. उसके बावजूद भी मेगा मार्ट चल रहा था. जिस पर आज प्रशासन ने कड़ा रवैया अख्तियार करते हुए बैरिकेडिंग कर इसको ध्वस्त कर रहा है.

नगर क्षेत्राधिकारी ने बताया कि भवन संख्या 987 भीटी जो उमेश सिंह के तीन लड़को अजय, विजय व विनय सिंह के नाम से है, जिसे आरबी एक्ट की धारा 10 के अंतर्गत भवन को अवैध करार देते हुए डीएम के आदेश पर ध्वस्त कराया जा रहा है. संपत्ति कीमत लगभग 10 करोड़ की आंकी जा रही है. मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं. मौके पर एडीएम, सीओ सिटी, तहसीलदार, लेखपाल व कई थानों की पुलिस भी मौजूद है.

Share:

  • सुराज में Interest नहीं ले रहे मंत्री आनन-फानन में बुलाई बैठक

    Sat Sep 25 , 2021
    उपचुनाव की तैयारी में जुटेंगे, प्रभार वाले जिलों में भी जाएंगे मंत्री भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्मदिवस 17 सितंबर से लेकर सरकार 7 अक्टूबर तक सुराज अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत सरकार ने विभिन्न कार्यक्रम निर्धारित किए हैं। इन कार्यक्रमों में ज्यादातर मंत्री रुचि नहीं ले रहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved