बैतूल। हर आम और खास व्यक्ति अपनी शादी को ऐसी यादगार बनाना चाहता है कि लोग उसकी चर्चा करें। इसी के चलते जहां दुल्हन घोड़ी और ट्रैक्टर (Bridal mare and tractor) चलाते हुए मंडप में पहुंच रही हैं तो वहीं एक सिविल इंजीनियर दुल्हा ने बिल्कुल नया करते हुए बुलडोजर के बकेट (bulldozer bucket) पर बैठकर ही अपनी बारात निकाल ली। बुलडोजर (bulldozer) पर बैठे दुल्हे की खबर सोशल मीडिया के व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टग्राम सहित अन्य प्लेटफार्मों पर खूब वायरल हो रही है। जिले भर में यह शादी चर्चा का विषय बनी है। दरअसल मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य बैतूल जिले के भैंसदेही विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम झल्लार में से सिविल इंजीनियर अंकुश जायसवाल की अनोखे अंजाज में निकली बारात चर्चा का विषय बनी हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved