बुरहानपुर। मप्र के बुरहानपुर जिले में कोरोना (Corona in Burhanpur district of MP) को जड़ से उखाड़ फैकने के लिए जिला प्रशासन की टीम नये-नये तरीको से कार्यवाही कर रही है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार कोविड प्रोटोकाल उल्लंघन (MP, Burhanpur, District, Corona, Kovid protocol, violation) के मामलों में कार्यवाही की जा रही है एवं यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेंगी। इसी क्रम में मंगलवार को अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दिवान (Collector Shailendra Singh Solanki, Additional Superintendent of Police Abhishek Divan) ने संयुक्त रूप से हुसैनी मैरिज गार्डन तथा मोमीनपुरा जमातखाना में हो रही शादी समारोह कार्यक्रम में कार्यवाही करते हुए दोनों मैरिज गार्डन को सील कर दिये है।©2025 Agnibaan , All Rights Reserved