बड़ी खबर

हजारीबाग में बस ने ट्रेलर को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत


रांची । हजारीबाग में (In Hazaribagh) सोमवार की सुबह एक बस के ट्रेलर को टक्कर मारने से (Bus Hit the Trailer) तीन लोगों की मौत हो गई (3 People Killed), जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गये (More than 30 People were Injured) । बताया गया कि यह बस कोलकाता से तीर्थयात्रियों को लेकर गया के पितृपक्ष मेले के लिए जा रही थी।


तीर्थयात्रियों से भरी बस ने जीटी रोड पर पातीतिरी गांव के पास सुबह पांच बजे के आसपास एक ट्रेलर में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ड्राइवर और खलासी सहित एक तीर्थयात्री ने मौके पर दम तोड़ दिया। घायल हुए दो दर्जन से ज्यादा लोगों को आसपास के अस्पतालों में दाखिल कराया गया है। इनमें से कुछ की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे यात्री बाहर निकाले गये।

जिस जगह पर हादसा हुआ, वहां जीटी रोड को सिक्स लेन में तब्दील करने का काम चल रहा है। जिस लेन में बस चल रही थी, उसे ब्लॉक कर दिया गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ड्राइवर ने लेन बदलने के दौरान ट्रेलर में टक्कर मारी।

इधर, एक अन्य घटना में टाटा-रांची सड़क मार्ग पर दारूदा में सड़क के किनारे ट्रेलर को एक यात्री बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे बस के कंडक्टर जहानाबाद निवासी रामजी यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बस में सवार 13 यात्री घायल हो गये। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल भेजा गया है।

Share:

Next Post

1 करोड़ की ब्राउन शुगर के साथ 2 तस्करों को पकड़ा असम राइफल्स ने

Mon Sep 12 , 2022
नई दिल्ली । असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस (Assam Rifles and Manipur Police) ने थौबल से (From Thoubal) करीब 1 करोड़ रुपये कीमत की ब्राउन शुगर के साथ (With Brown Sugar worth 1 Crore) 2 ड्रग तस्करों को (2 Smugglers) पकड़ा (Caught) । असम राइफल्स की तरफ से ये जानकारी दी गई है। जानकारी के […]