img-fluid

इन दवाओं को खाने से तबीयत सही नहीं बल्कि हो जाएगी खराब, अल्सर, कोलेस्ट्रॉल समेत दस दवाओं के सैंपल हुए फेल

March 18, 2022

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में फरवरी में बनी अल्सर और कोलेस्ट्रॉल समेत 10 दवाओं के सैंपल फेल (failed drug samples) हो गए हैं. केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रक संगठन (Central Drugs Standard Controller Organization) ने फरवरी में 1221 दवाओं के सैंपल लिए थे. इनमें देश के अन्य राज्यों में बनी 30 दवाओं के सैंपल भी मानकों पर सही नहीं पाए गए हैं. प्रदेश के ड्रग कंट्रोलर नवनीत मरवाह ने बताया कि प्रदेश की जिन दस दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं. उनमें छह दवाएं सोलन और चार दवाएं सिरमौर जिले में बनी हैं. इनमें दर्द, उल्टी, संक्रमण, हार्ट अटैक, अल्सर, कोलेस्ट्रॉल की दवाएं शामिल हैं.

सोलन जिले में सैणी माजरा स्थित थ्योन फार्मा की दर्द की दवा बोमेलेन ट्रिस्पिन रूटोसाईड, बद्दी के मखूमान माजरा स्थित अंग लाइफ साइंस की उल्टी की दवा डोमपेरिडन, बद्दी के भटोली कलां स्थित स्कॉटाडिल एडवांस रिसर्च कंपनी की संक्रमण की दवा मेरोपेन, बरोटीवाला में पुष्कर फार्मा की हार्ट अटैक से बचाव के इंजेक्शन पिनाईटोइन सोडियम, पांवटा साहिब की फार्मा फोरस लैब की अल्सर की सुखरालफेट एंड ऑक्सीटासाइन दवा के दो सैंपल फेल हुए हैं.


कई राज्यों के सैंपल हुए फेल
बद्दी के काठा स्थित ओजोन फार्मास्युटिकल कंपनी की कोलेस्ट्रॉल की दवा ओजोवास, सिरमौर की एडिसन फार्मा कंपनी की अल्सर की दवा एसोमेपराजोल, पांवटा साहिब के लैबोरेट फार्मास्युटिकल की संक्रमण की दवा एंब्राक्सोल डोक्सीसाइक्लिन और बद्दी के झाड़माजरी स्थित श्री राम हेल्थ केयर कंपनी की अल्सर की दवा पेंटाप्रोजोल रजिस्टेंट के सैंपल फेल हुए हैं. इसके अलावा उत्तराखंड के आठ, तेलंगाना के चार, गुजरात के तीन, पंजाब-सिक्कम-बिहार-बेंगलूर-मध्य प्रदेश का एक-एक, चेन्नई-हरियाणा-महाराष्ट्र के दो-दो सैंपल फेल हुए हैं. एक सैंपल मिस ब्रांडेड भी पाया गया है.

वहीं एक महीने पहले भी 27 दवा कंपनियों द्वारा निर्मित 9 दवाएं सब-स्टैंडर्ड पाई गई थी. सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन के परीक्षण में विफल रहने वाली दवाओं में फेविपिरवीर भी शामिल थी. फेविपिरवीर का उपयोग कोविड -19 के इलाज में किया जाता है. वहीं फैल हुई अन्य दवाओं का उपयोग हार्ट अटैक, गैस्ट्रिक, गाउट और हाई बीपी के उपचार में किया जाता है. इनमें से सात दवाओं का निर्माण सोलन जिले के नालागढ़ और बद्दी में दवा यूनिट में, एक सिरमौर के पांवटा साहिब में और एक कांगड़ा जिले में स्थित एक कंपनी में किया गया था.

Share:

  • सैमसंग ने भारत मे 8 साल के बाद लॉन्च किए 6 नए लैपटॉप्स, कीमत 38,990 से शुरू

    Fri Mar 18 , 2022
    नई दिल्ली: सैमसंग ने भारत में अपने नए लैपटॉप्स लॉन्च किए हैं. दिलचस्प ये है कि कंपनी ने लगभग 8 साल के बाद भारत में अपने लैपटॉप्स लॉन्च किए हैं. इसे कंपनी ने पिछले महीने बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2022) के दौरान पेश किया था. भारत में कंपनी ने टोटल छह लैपटॉप्स लॉन्च […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved