img-fluid

कैफे संचालक ने गला काटकर दी जान, एक माह पूर्व हुई थी शादी, डिप्रेशन में था

January 10, 2024

इंदौर। भंवर कुआ थाना (Bhanwar Kua Police Station) क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भगवान दिन नगर के अनुराग अपार्टमेंट (Anurag Apartment) में आज दोपहर एक कैफे संचालक ने अपने गले में चाकू घोप (knife stab) कर आत्महत्या (suicide) कर ली। मिली जानकारी के अनुसार 52 भगवान दिन नगर के अनुराग अपार्टमेंट में रहने वाले 35 वर्षीय संदीप चौक से पिता संत कुमार चोकसे ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने गले में चाकू मारकर खुदकुशी कर ली। मौके पर पहुंची भर को थाने की उप निरीक्षक नीलमणि ठाकुर ने बताया कि प्रथम दृष्टि मामला पारिवारिक विवाद का लग रहा है।


https://www.youtube.com/shorts/tLRaI0vKkTM

मौके पर एफए साल पार्टी भी पहुंच गई है। जो पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि पिछले महा ही संदीप की शादी हुई है। इसका एक छोटा भाई अंकित है जिसकी पत्नी कुछ दिन पूर्व मायके गई है। पुलिस का कहना है कि संदीप का नौलखा क्षेत्र में जेल कैफे हैं। पुलिस ने फिलहाल पंचनामा बनाकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। चर्चा यह भी है कि मृतक कुछ समय से डिप्रेशन में था।

Share:

  • क्रिकेट मैदान में दूसरी पिच से बल्लेबाज ने मारा ऐसा शॉट, फील्डर की हो गई मौत

    Wed Jan 10 , 2024
    मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई स्थित माटुंगा में एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां दादकर मैदान में क्रिकेट मैच के दौरान फील्डिंग कर रहे एक शख्स की मौत हो गई. इनकी पहचान 52 साल के जयेश सावला के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बगल की पिच से आई गेंद उनके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved