खेल देश

क्रिकेट मैदान में दूसरी पिच से बल्लेबाज ने मारा ऐसा शॉट, फील्डर की हो गई मौत

मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई स्थित माटुंगा में एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां दादकर मैदान में क्रिकेट मैच के दौरान फील्डिंग कर रहे एक शख्स की मौत हो गई. इनकी पहचान 52 साल के जयेश सावला के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बगल की पिच से आई गेंद उनके सिर पर जा लगी थी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एक चश्मदीद ने बताया कि जयेश सावला पास के ही दादर पारसी कॉलोनी स्पोर्टिंग क्लब मैदान पर वह फील्डिंग कर रहे थे. उनके ठीक पीछे की पिच पर एक दूसरा क्रिकेट मैच खेला जा रहा था. वहां एक बल्लेबाज ने जोरदार शॉट लगाया, जिसमें गेंद उनके सिर पर कान के पीछे जा लगी. चोट लगते ही वह वहीं गिर पड़ा. उसे तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लायन ताराचंद अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जयेश को शाम करीब पांच बजे मृत अवस्था में लाया गया था.


रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों मैच कच्छी वीज़ा ओसवाल विकास लीजेंड कप के लिए खेले जा रहे थे, जो 50 और उससे अधिक उम्र वालों के लिए एक टी20 टूर्नामेंट है. शहर में खेल के मैदानों की कमी के चलते एक ही फील्ड में एकसाथ कई क्रिकेट मैच होना आम बात है. इन क्रिकेट मैचों के दौरान खिलाड़ियों के घायल होने की खबरें पहले भी आती रही हैं, लेकिन शायद यह पहला मौका है जब क्रिकेट मैच में चोट लगने से किसी की मौत हुई है.

पुलिस ने कहा कि उन्होंने दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज की है. उन्होंने शव परीक्षण का आदेश दिया है, लेकिन इसमें किसी गड़बड़ी की आशंका नहीं दिख रही. पोस्टमॉर्टम के बाद यह शव परिवार को सौंप दिया गया.

Share:

Next Post

अयोग्य साबित होने पर भी नहीं जाएगी एकनाथ शिंदे की कुर्सी, जानें क्या है वजह

Wed Jan 10 , 2024
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शिवसेना विधायकों की अयोग्यता पर होने वाले फैसले को लेकर आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास पूर्ण बहुमत है और उम्मीद है कि फैसला उनके पक्ष में आएगा. इतना ही नहीं अगर फैसला एकनाथ शिंदे के पक्ष में नहीं आता है, तो भी उनकी कुर्सी को कोई खतरा […]