img-fluid

पत्नी को सुसाइड के लिए उकसाने के मामले में विधायक के बेटे पर केस

December 18, 2023

जबलपुर (Jabalpur)। छिंदवाड़ा के परासिया से विधायक सोहन बाल्मिक (MLA Sohan Balmik) के पुत्र आदित्य बाल्मिक (Aditya Balmik) के विरुद्ध परासिया एसडीओपी (SDOP) ने आज आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण कायम किया। प्रकरण चांदामेटा थाने में दर्ज किया गया। आदित्य बाल्मिक की धर्मपत्नी मोनिका बाल्मिक ने गुरुवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में एक सुसाइड नोट पाया गया था, जिसके आधार पर पुलिस ने आदित्य के विरुद्ध प्रकरण कायम किया है।



एसडीओपी जितेंद्र सिंह जाट ने बताया कि आदित्य के विरुद्ध महिला के परिजनों की शिकायत और जांच के बाद धारा 306 आर्इपीसी के तहत प्रकरण कायम किया गया है। आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

गौरतलब है कि इस हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस अपनी जांच निष्पक्ष रूप से कर रही है। पुलिस ने जांच के बाद विधायक पुत्र के विरुद्ध प्रकरण कायम किया। मोनिका बाल्मिक ने गुरुवार की सुबह फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद मृतका का अंतिम संस्कार उसके मायके इटारसी में किया गया था। आज एसडीओपी इटारसी भी गए थे। नवविवाहिता की आत्महत्या और जांच के आधार पर पुलिस ने प्रकरण कायम किया।

Share:

  • शहडोल-ब्यौहारी स्टेशन के पास मालगाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, कई यात्री ट्रेन हुई प्रभावित

    Mon Dec 18 , 2023
    शहडोल। ब्यौहारी स्टेशन के पास कोयले से लदी एक मालगाड़ी की 6 बोगियां पटरी से उतर जाने की वजह से कटनी-सिंगरौली मार्ग पूरी तरीके से बंद हो गया है। कई ट्रेन रद्द हो गई है तो कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि रात लगभग ढाई बजे ट्रेन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved