जबलपुर (Jabalpur)। छिंदवाड़ा के परासिया से विधायक सोहन बाल्मिक (MLA Sohan Balmik) के पुत्र आदित्य बाल्मिक (Aditya Balmik) के विरुद्ध परासिया एसडीओपी (SDOP) ने आज आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण कायम किया। प्रकरण चांदामेटा थाने में दर्ज किया गया। आदित्य बाल्मिक की धर्मपत्नी मोनिका बाल्मिक ने गुरुवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में एक सुसाइड नोट पाया गया था, जिसके आधार पर पुलिस ने आदित्य के विरुद्ध प्रकरण कायम किया है।
गौरतलब है कि इस हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस अपनी जांच निष्पक्ष रूप से कर रही है। पुलिस ने जांच के बाद विधायक पुत्र के विरुद्ध प्रकरण कायम किया। मोनिका बाल्मिक ने गुरुवार की सुबह फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद मृतका का अंतिम संस्कार उसके मायके इटारसी में किया गया था। आज एसडीओपी इटारसी भी गए थे। नवविवाहिता की आत्महत्या और जांच के आधार पर पुलिस ने प्रकरण कायम किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved