धार। जिले के पीथमपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार रात एक नाबालिक के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक के विरुद्ध पास्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार महालक्ष्मी नगर घाटाबिल्लोद में निवास पर शुक्रवार को 14 वर्ष वर्षीय बालिका अकेली थी, उसी दौरान आरोपित रोहित चौधरी निवासी घाटाबिल्लोद आया और पूछा कि तुम्हारे मम्मी पापा कहां है, जिस पर उसने बताया कि वह पड़ोस में रहने वाली दीदी के साथ धार गए हुए हैं। इसके बाद रोहित ने बालिका का हाथ पकड़ लिया और जबरदस्ती अपनी तरफ खिंचने लगा। बालिका किसी तरह हाथ छुड़ाकर घर से बाहर भाग गई। फिर शाम को मम्मी के मोबाईल पर आरोपित का फोन आया और बोला कि तुम्हारी लड़की का मेरे साथ फोटो है, जिसे मैं वायरल कर दूगा। बाद में फोन और वीडियो काल कर परेशान करने लगा। जिस पर आरोपित के विरुद्ध थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। उपनिरीक्षक नेहा बिरला ने शनिवार को बताया कि आरोपित के विरुद्ध धारा 354 354(क) 354(ख) 354(घ) 504 506 454 भादवि, 7,8,11,12 पॉस्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपित फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।©2025 Agnibaan , All Rights Reserved