img-fluid

सीबीआई ने अपने हाथ में ली हाथरस मामले की जांच

October 11, 2020

लखनऊ । हाथरस मामले की जांच अब केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अपने हाथों में ले ली है। प्रकरण को गंभीरता से देखते हुए योगी सरकार ने इसकी सिफारिश की थी। केंद्र सरकार का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सीबीआई की टीम इस मामले में जल्द ही मुकदमा दर्ज करके अपने स्तर से जांच शुरू करेगी। सबसे पहले सीबीआई अभी तक पुलिस और एसआईटी की जांच में जुटाये गए दस्तावेज अपने कब्जे में लेगी।

अभी तक हाथरस कांड की जांच एसआईटी कर रही थी। यूपी सरकार ने जांच पूरी करने के लिए एसआईटी को 10 दिनों का वक्त दिया था। इस मामले में लगातार बढ़ते पेच की वजह से योगी सरकार ने 3 अक्टूबर को हाथरस केस की जांच सीबीआई से कराए जाने की सिफारिश केंद्र सरकार से की थी। शनिवार की देर रात तक डीओपीटी ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी। इसलिए अब ये मामला सीबीआई के पास पहुंच गया है। हालांकि योगी सरकार के इस आदेश के बाद भी पीड़ित परिवार ने सीबीआई के बजाय केस की न्यायिक जांच कराने की मांग की थी।

हाथरस प्रकरण में सुरक्षा एजेंसियों के हाथ लगे सबूतों से प्रदेश में दंगा भड़काने का साजिश का खुलासा हुआ था जिसके पीछे पीएफआई का नाम आया है। पुलिस को इस मामले में भीम आर्मी के पीएफआई के साथ संलिप्त होने के संकेत भी मिले हैं। देश की सबसे बड़ी अदालत में भी इस केस को लेकर एक जनहित याचिका दाखिल की गई है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट से मामले में संज्ञान लेने की मांग की गई है। साथ ही हाईकोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की गई है ताकि एक भी दोषी बच न पाएं। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से तीन मुद्दों पर जवाब मांगा है।

दाखिल याचिका में दोषी पुलिस वालों और मेडिकल ऑफिसर्स के खिलाफ तत्काल सस्पेंड कर करवाई की भी मांग की गई है। याचिका में दिशा-निर्देश बनाने की भी मांग की गई ताकि भविष्य में किसी भी पीड़ित परिवार का कानून से भरोसा न उठे।

Share:

  • टीआरपी घोटाले की जांच के रिपब्लिक टीवी के 3 लोगों को समन जारी

    Sun Oct 11 , 2020
    मुंबई । मुंबई पुलिस ने टीआरपी घोटाले की छानबीन के लिए रिपब्लिक टीवी के 3 लोगों को समन जारी किया है। इनमें रिपब्लिक टीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास खानचंदानी, कार्यकारी अधिकारी हर्ष भंडारी,व प्रिया मुखर्जी शामिल हैं। इन तीनों को आज रविवार को मुंबई पुलिस की क्राईम ब्रांच में पूछताछ के लिए बुलाया गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved