
इंदौर। सीबीएसई (CBSE) की टर्म-1 की परीक्षाएं आज से शुरू हुईं। आज कक्षा 12वीं का पहला पेपर है। परीक्षा का समय सुबह 11.30 से दोपहर 1 बजे तक होगा। कक्षा 10वीं के टर्म-1 की परीक्षाएं कल से शुरू होंगी।
कोरोना काल (covid period) के कारण गत सत्र में वार्षिक परीक्षाएं आयोजित नहीं हो सकी थीं, इसलिए सीबीएसई (CBSE) ने इस सत्र से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दो टर्म में लेने का फैसला किया है। पहले टर्म की परीक्षाएं आज से शुरू हुईं। छात्रों को अपने ही स्कूलों में परीक्षा देना होगी। परीक्षा होने के तुरंत बाद मूल्यांकन (Marking) भी शुरू हो जाएगा और नंबर भी अपलोड करना होंगे। प्रत्येक स्कूल को कोविड-19 प्रोटोकॉल (covid-19 protocol) का पालन करने को कहा गया है और प्रत्येक कक्षा में केवल 12 छात्र बैठ सकेंगे। परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी और बोर्ड के निर्देशानुसार सभी स्कूलों में परीक्षाएं सुबह 11.30 बजे से शुरू होंगी। सीबीएसई टर्म-1 बोर्ड परीक्षा (CBSE term-1 board exam) 2021 ओएमआर (OMR) आधारित होगी, जहां छात्रों को अपने उत्तरों को ओएमआर शीट (OMR sheet) में भरना होगा। सीबीएसई ने स्कूल प्रमुखों को लिखे पत्र में कहा है कि छात्रों की डिटेल शीट में पहले से भरी जाएगी। छात्रों को अपने जवाब नीले या काले बॉल प्वाइंट पेन से देना अनिवार्य है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved