img-fluid

नो एंट्री के उल्लंघन करने वाले 13 भारी वाहनों के विरुद्ध की गई चालानी कार्यवाही

December 09, 2025

अब ज्यादातर अन्य बाहरी राज्यो व दूसरे शहरों के भारी वाहन आ रहे हैं नो एंट्री में, जिन्हें नही है शहर के प्रतिबंधित मार्गों के दिशा निर्देशों का ज्ञान

इंदौर – शहर (Indore) में सुगम सुरक्षित व सुखद यातायात हेतु पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) इंदौर के दिशा निर्देशन में पुलिस (Police) द्वारा लगातार यातायात प्रबंधन का कार्य एवं नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी (Challan ) कार्यवाही भी की जा रही है।


इसी अनुक्रम में कल दिनांक 08 दिसंबर की सुबह से आज 09 दिसंबर की सुबह तक, नो एंट्री में भारी वाहनों को लाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध, इंदौर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए कुल 13 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर 65000 रुपये का शमन शुल्क वसूल कर शासन के खाते में जमा कराया और उन्हें हिदायत दी गई कि प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें।

👉 प्रायः यह देखने मे आ रहा है कि नो एंट्री कार्यवाही के दौरान अब ज्यादातर वाहन इंदौर के बाहर व दूसरे राज्यो के ही पकड़ में आ रहे है, जिन्हें यहां के नियमो का ज्ञान नही है और वाहन चालक गूगल मैप देखकर वाहन चला रहे है, तो नो एंट्री में प्रवेश कर जाते है। इन्दौर के ट्रांसपोर्टर के साथ लगातार बैठक करने व उन्हें नियमों की जानकारी होने से इन्दौर से जुड़े भारी वाहनों द्वारा नो एंट्री उल्लंघन में कमी आई हैं ।

Share:

  • CasinoLab Mobile Experience: A Comprehensive Guide for UK Players on the Go

    Tue Dec 9 , 2025
    Discover CasinoLab's seamless mobile experience for UK players. Play and win on the go anytime, anywhere!
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved