
देहरादून । चमोली के ऋषि गंगा में आई त्रासदी के बाद दसवें दिन मंगलवार को सुरंग से दो और शव बरामद किए गए। तपोवन जल विद्युत परियोजना की निर्माणाधीन सुरंग में मलबा हटाने का कार्य जारी है। अब कुल मृतकों की संख्या 58 हो गई है। सभी शवों के डीएनए संरक्षित किये गए हैं। 146 अन्य की तलाश जारी है। इसके अलावा जोशीमठ थाने में अब तक कुल 179 लोगों की गुमशुदगी दर्ज की जा चुकी है। आपदा प्रभावित 13 गांवों में जनजीवन पटरी पर लाने के प्रयास तेज किए गए हैं। यहां बिजली और पानी की आपूर्ति बहाल करने के साथ ही आवाजाही के साधन तैयार किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि अभी तीन से चार दिन राहत कार्य को और चलाया जाएगा।
वहीं आपदा से अभी भी 13 गांवों में विद्युत व पेयजल लाइन बाधित है, जबकि 11 गांवों में विद्युत और 12 गांवों में जल संस्थान को बहाल किया गया है। अन्य गांवों में बिजली और पेयजल की उपलब्धता को लेकर कार्य जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved