img-fluid

champions trophy 2025: भारत ने जीती PD चैंपियंस ट्रॉफी 2025, फाइनल में इंग्लैंड को दी मात; छा गए ये दिग्‍गज

January 22, 2025

नई दिल्‍ली । योगेंद्र भदोरिया (Yogendra Bhadoria)के आक्रामक अर्धशतक और राधिका प्रसाद(Radhika Prasad) के चार विकेट की मदद से भारत(India won with four wickets in hand) ने मंगलवार को कोलंबो में इंग्लैंड(England in Colombo) को 79 रन से हराकर शारीरिक दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीती। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 197 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और फिर इंग्लैंड को 118 रन पर आउट कर दिया। भदोरिया ने खिताबी मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने केवल 40 गेंदों पर 182.50 के स्ट्राइक रेट से 73 रन बनाए, जिसमें चार चौके और पांच छक्के शामिल हैं।

ट्रॉफी जीतने पर क्या बोले कप्तान केनी?


इसके बाद, गेंदबाजी में प्रसाद ने मोर्चा संभाला और 3.2 ओवर में 19 रन देकर चार विकेट लिए। कप्तान विक्रांत केनी ने तीन ओवर में 15 रन देकर दो और रवींद्र सैंटे ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लेकर उनका अच्छा साथ दिया। केनी ने फाइनल मैच के बाद कहा, ‘‘दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी में इस अविश्वसनीय टीम की अगुवाई करना और उसे जीत दिलाना मेरे करियर का सबसे गौरवपूर्ण क्षण है। प्लेऑफ से लेकर फाइनल तक इस टीम ने अपनी प्रतिभा और जज्बे का शानदार नमूना पेश किया।’’

‘खिलाड़ियों ने गजब का जज्बा दिखाया’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रत्येक खिलाड़ी ने इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यह ट्रॉफी सिर्फ हमारी नहीं है, बल्कि हर उस दिव्यांग व्यक्ति की है जिसने कभी भारत के लिए क्रिकेट खेलने का सपना देखा है।’’ मुख्य कोच रोहित जालानी ने इस जीत का श्रेय खिलाड़ियों के परिस्थितियों से जल्द से जल्द सामंजस्य बिठाने को दिया। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान गजब का जज्बा दिखाया और प्रत्येक चुनौती का डटकर सामना किया। हमारी यह जीत चैंपियन बनने के कारण ही नहीं बल्कि हमारी टीम के जीत के जज्बे और प्रतिबद्धता के कारण भी विशेष है।’’

Share:

पैसों के दम पर भारत के पड़ोसियों से सांठ-गांठ कर रहा चीन, बांग्लादेश को कर्ज में दी राहत

Wed Jan 22 , 2025
डेस्क: भारत के पड़ोसी देशों में पिछले एक साल में कई बदलाव आए हैं. मालदीव, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसे देशों में राजनीतिक उथल-पुथल देखी गई है और इसका फायदा उठाने की कोशिश चीन लगातार कर रहा है. चीन अपनी लौन नीति के चलते कई देशों में अपनी पकड़ मजबूत कर चुका है. पाकिस्तान को अपने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved