
इन्दौर। इन्दौर (Indore) जिले में तापमान में आई लगातार गिरावट एवं शीतलहर (cold wave) के कारण सभी विद्यालयों में समय में परिवर्तन किया गया है। समस्त परीक्षाएँ (all exams) पूर्व निर्धारित कार्यक्रम एवं विभाग द्वारा संशोधित कार्यक्रम अनुसार यथावत संचालित होगी। इस संबंध में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी (Collector Dr. Ilaiyaraaja T) द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।
यह आदेश समस्त शासकीय/अशासकीय/ अनुदान प्राप्त/मान्यता प्राप्त/सी.बी.एस.ई./आई.सी.एस.ई/ माध्यमिक शिक्षा मण्डल एवं समस्त बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों में लागू रहेंगे। जारी आदेश के अनुसार कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के समस्त विद्यालयों (all schools) का संचालन छात्र-छात्राओं के लिये समय में परिवर्तन करते हुए दो पाली में संचालित विद्यालय प्रातः 9.00 बजे से पूर्व एवं एक पाली में संचालित विद्यालय प्रातः 9.30 बजे से पूर्व प्रारंभ नहीं होंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved