img-fluid

चारधाम यात्राः यात्रियों को रजिस्ट्रेशन के लिए नहीं देना पड़ेगा होटल बुकिंग आदि का ब्योरा

  • March 12, 2025

    देहरादून। उत्तराखंड चारधाम यात्रा (Uttarakhand Chardham Yatra) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पिछले साल की तरह ही सामान्य रहेगी। यात्रियों (Passengers) को रजिस्ट्रेशन (Registration) के लिए अपने होटल की बुकिंग आदि का ब्योरा देने की जरूरत नहीं होगी। केदारनाथ-बदरीनाथ (Kedarnath-Badrinath) समेत चारों धामों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 से 20 मार्च के बीच शुरू कर दी जाएगी। पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने कहा कि रजिस्ट्रेशन के लिए आधार नंबर को जरूर अनिवार्य कर दिया गया है।


    रजिस्ट्रेशन को आधार से लिंक किया जाएगा। इससे यात्री की पहचान और संख्या की सही सही गणना करना आसान हो जाएगा। मालूम हो कि पिछले कुछ समय से चारधाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई थी। माना जा रहा था कि रजिस्ट्रेशन तभी होगा जब यात्री की चारधाम मार्ग पर रहने की पुख्ता व्यवस्था हो। यात्रियों के लिए होटल की बुकिंग का ब्योरा भी रजिस्ट्रेशन में दर्ज करने की बात सामने आ रही थी।

    पर्यटन सचिव ने कहा कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में इस प्रकार की कोई बाध्यता नहीं रखी गई है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्व की तरह ही रहेगी। रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल को जल्द शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाल इसके लिए 15 मार्च की तारीख तय की गई है।

    देहरादून से मसूरी का सफर 2026 से रोपवे से करिए
    उत्तराखंड में चार प्रमुख मंदिर और पर्यटन स्थलों में नए रोपवे के निर्माण का रास्ता साफ हो गया। उत्तरकाशी में रैथल बारसू,, वरुणावत पर्वत, रुद्रप्रयाग में कार्तिकेय स्वामी मंदिर और टिहरी में कुंजापुरी मंदिर रोपवे प्रोजेक्ट की उपयुक्तता जांच में विशेषज्ञों ने हरी झंडी दे दी है।

    पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने इसकी पुष्टि की। इन चारों प्रोजेक्ट पर पिछले काफी समय से काम किया जा रहा था। फिजीबिलिटी रिपोर्ट के सकारात्मक आने से इन प्रोजेक्ट पर आगे की कार्यवाही का रास्ता खुल गया है। इसके साथ ही केदारनाथ और हेमकुंड साहिब रोपवे प्रोजेक्ट के निर्माण एजेंसी के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

    जल्द ही उन्हें फाइनल कर दिया जाएगा। दून से मसूरी तक रोपवे प्रोजेक्ट सितंबर 2026 से पर्यटकों के लिए शुरू हो जाएगा। पर्यटन सचिव ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत 26 टॉवर बनाए जाने हैं। यमुनोत्री रोपवे प्रोजेक्ट में बनने वाले नौ टॉवर में पांच टॉवर को दिसंबर अंत तक तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। पूर्णगिरी मंदिर के रोपपे की जांच भी जारी है। नैनीताल रोपवे प्रोजेक्ट के लिए लैंड ट्रांसफर की एनओसी मिल गई है।

    Share:

    Kerala: BJP नेता ने दी बेटियों की जल्द शादी करने की सलाह,,, बोले- एक तालुक में ही 400 लड़कियां लव जिहाद का शिकार..

    Wed Mar 12 , 2025
    चेन्नई। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party ) के केरल इकाई (Kerala Unit) के नेता पीसी जॉर्ज (PC George) ने ईसाई माता-पिता (Christian parents) को अपनी बेटियों की शादी 24 साल से पहले करने की सलाह दी है। साथ ही उन्होंने ‘लव जिहाद’ को लेकर भी समुदाय को चेतावनी दी है। इससे पहले भी जॉर्ज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved