img-fluid

सस्‍ता हुआ सोना, जानिए क्‍यों गिर रहे सोने-चांदी के दाम

October 07, 2021

नई दिल्ली। रेलू बाजार में डिमांड गिरने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतें गिरने की वजह से देश के सर्राफा बाजार (bullion market) में सोना और चांदी के दामों में भी गिरावट (Gold and silver prices also fall) देखने को मिल रही है। आज यानि गुरूवार से से शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व शुरु हो गया है। इस लिहाज से अगर आप सोना खरीदने का मन बना रहें हैं तो इससे अच्‍छा मौक और नहीं होगा।
जानकारी के अनुसार गुरूवार को मल्टी कामोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमतों में 82 रुपये यानी कि 0.17 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। इस लिहाज से सोने की बात करें तो सोना 46,825 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। वहीं चांदी की बात करें तो आज चांदी के दाम में 37 रुपये यानी 0.06 फीसदी की मामूली बढ़त दर्ज की गई है। इसी के साथ चांदी 61, 040 रुपये पर कारोबार कर रही है।



गुड रिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार भारत में गुरुवार को सोना (24 कैरेट) 46,680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। चांदी कल के कारोबारी भाव से 100 रुपये की तेजी के साथ 60,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है। वहीं राष्‍ट्रीय राजधानी नई दिल्ली और मुंबई में 10 ग्राम 22 कैरेट सोना 45,750 रुपये और 45,680 रुपये पर बिक रहा है। वेबसाइट के मुताबिक चेन्नई में पीली धातु 43,920 रुपये पर बिक रही। दिल्ली में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 49,910 रुपये और मुंबई में 46,680 रुपये में बिक रहा है। चेन्नई में आज सुबह सोना 47,910 रुपये पर बिक रहा है। कोलकाता के लिए कीमत 48,700 रुपये है।

विदित हो कि आभूषण में जब भी सोने का इस्तेमाल होता है तो वह 91.6 ग्राम गोल्ड ही होता है। अगर 24 कैरेट गोल्ड है तो इसका अर्थ हुआ 100 ग्राम में 99.9 फीसदी सोना. 23 कैरेट है तो 100 ग्राम में 95.8 ग्राम और 22 कैरेट है तो उसमें 91.6 परसेंट सोना होगा इसी तरह 18 कैरेट गोल्ड में 75 ग्राम सोना होता है। 15 कैरेट गोल्ड में 58.5 परसेंट सोना होता है जो कि प्रति 100 ग्राम का हिसाब है सोने की मात्रा के हिसाब से ही जेवर की कीमत लगती है।

Share:

  • केरल के बाद इस राज्‍य हुआ लागू कर्मचारियों को बैठने का कानून

    Thu Oct 7 , 2021
    नई दिल्ली! भारत (India) में आपने समानता का अधिकार, पढ़ाई का अधिकार, आरक्षण का अधिकार आदि के बारे में तो सुना होगा, लेकिन उन दिनों चर्चा में है बैठने का अधिकार (right to sit) मिलेगा। आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ये कैसा अधिकार होगा और किस तरह से फायदा होने वाला है और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved