खेल

चेन्नइयन एफसी ने डिफेंडर इनेस सिपोविक के साथ किया करार

चेन्नई। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी संस्करण के लिए चेन्नइयन एफसी ने बोस्नीया हर्जेगेविना के डिफेंडर इनेस सिपोविच के साथ करार किया है। सिपोविच कतर की टीम उमा सलाल एससी से फ्री ट्रांसफर पर आईएसएल में आ रहे हैं। सिपोविच अपने देश के लिए पहले खिलाड़ी होंगे जो आईएसएल में खेलेंगे।

चेन्नइयन से करार को लेकर सिपोविच ने कहा, “मुझे एहसास सा हो रहा था कि भारत में मेरा अगला स्थान हो सकता है। मैं इस शानदार क्लब का हिस्सा हो सकता हूं। वह 2014 से चेन्नइयन को फॉलो कर रहा हूं जब मार्को मातेराज टीम के कोच हुआ करते थे। मुझे पता है कि इस टीम का फैनबेस शानदार है और यह काफी सफल टीम है। मैं नए सीजन के लिए काफी उत्साहित हूं।”

टीम के कोच साबा लास्ज्लो ने सिपोविच के साथ करार पर कहा, “सिपोविच में चेन्नइयन टीम और आईएसएल में सफल होने की पूरी काबिलियत है। उनकी लंबाई के कारण उनका मौजूदगी अलग ही नजर आती है और वह गेंद के साथ काफी सहज रहते हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि वह डिफेंस में एली साबिया के साथ मिलकर टीम के लिए अच्छा काम करेंगे। उनके पास एशिया में खेलने का अनुभव है, खासकर वह साउदी अरब और कतर की मुश्किल परिस्तियों में खेले हैं।” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

आईपीएल में राजस्थान का जीत से आगाज, सीएसके को 16 रन से हराया

Wed Sep 23 , 2020
शारजाह। आईपीएल के 13वें संस्करण का चौथा मैच मंगलवार को शारजाह के मैदान में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच खेला गया। राजस्थान ने इस मैच में चेन्नई को 16 रन से हराकर आईपीएल के इस संस्करण में जीत से आगाज किया। राजस्थान ने 217 रन का बड़ा लक्ष्य सेट किया […]